
Wordpress General Settings in Hindi


xampp_start पर क्लिक करने के बाद वेब सर्वर स्टार्ट हो जाएगा|
अब वर्डप्रेस के पैनल में जाने के लिए ब्राउज़र के एड्रेस बार में लिखें localhost/wordpress/wp-admin अब एंटर प्रेस करें ब्राउज़र में वर्डप्रेस का लॉगिन पेज खुल जाएगा| लॉगिन फॉर्म में वही यूजरनाम और पासवर्ड लिखें जो वर्डप्रेस को इनस्टॉल करते समय दिया था|
Log In बटन पर क्लिक करने के बाद वर्डप्रेस का पैनल खुल जाएगा|
अब वर्डप्रेस की जनरल सेटिंग्स के लिए लेफ्ट साइड बार में Settings लिंक पर जाएँ| और General लिंक पर क्लिक करें|
General लिंक पर क्लिक करने के बाद जनरल सेटिंग्स का फॉर्म खुल जाएगा|
इस पेज में वेबसाइट की जो भी जनरल सेटिंग्स कर सकते हैं वह नीचे बताई गयी है-:
1) Site Title - इसमें वेबसाइट का नाम लिखना होता है|
2) Tag Line - इसमें वेबसाइट के बारे मे छोटा सा विवरण (Description) लिखना होता है|
3) WordPress Address (URL) - इसमें वह यूआरएल लिखा जाता है जहां वर्डप्रेस की सारी फाइलें सेव होती हैं|
4) Site Address (URL) - यहां वह यूआरएल लिखा जाता है जिसे ब्राउज़र में लिखकर इस वर्डप्रेस की साइट को एक्सेस करेंगे|
5) Email Address - यहां पर अपना ईमेल एड्रेस देना होता है इस ईमेल एड्रेस के जरिये आप अपना वर्डप्रेस का पासवर्ड बदल व रिकवर कर सकते हैं|
- वर्डप्रेस टुटोरिअल Wordpress Introduction Tutorial in Hindi
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन Wordpress Installation in Hindi
- वर्डप्रेस जनरल सेटिंग्स Wordpress General Settings in Hindi
- वर्डप्रेस में पोस्ट कैसे लिखें How to write posts in wordpress in Hindi
- वर्डप्रेस में पोस्ट अपडेट | एडिट करें Edit Posts in Wordpress in Hindi
- वर्डप्रेस पोस्ट्स डिलीट करें Delete Posts in Wordpress in Hindi
- वर्डप्रेस में थीम इनस्टॉल करें Install HTML themes in Worpress in Hindi
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें