Contact us

Web Hosting C पैनल क्या होता है | कैसे काम करता है

C Panel एक ऐसा Platform या Interface है जिसकी मदद से वेबसाइट को Server पर host किया जाता है और सर्वर को manage भी किया जा सकता है|  इसे LLC नाम की अमेरिकन कम्पनी द्वारा बनाया गया है| C Panel एक बहुत ही आसान सा graphical user interface उपलब्ध कराता है जिसका इस्तेमाल करके website बनाने वाले अपनी वेबसाइट को सर्वर में upload या host कर सकते हैं तथा पूरे सर्वर को आसानी से manage भी कर सकते हैं| 


Hosting Company में register होने के बाद user को होस्टिंग कम्पनी द्वारा Username और Password दे दिया जाता है| इस Username और Password का उपयोग करके C पैनल को access किया जाता है| इसके साथ साथ C पैनल का URL या link भी दिया जाता है| ज्यादातर C पैनल का URL इस तरह का होता है:-websitedomainname/cpanel Example के लिए अगर वेबसाइट का domain name है:- http://www.abc.com  तो इस वेबसाइट के C पैनल का URL होगा :- http://www.abc.com/cpanel. ज्यादातर Web Hosting कंपनियां इसी pattern में C पैनल का यूआरएल (URL) उपलब्ध कराती हैं, कुछ कंपनियां C पैनल का अलग तरह का यूआरएल भी उपलब्ध कराती हैं| 

जब आप होस्टिंग-कम्पनी में register हो जाते हैं और अपना C पैनल का यूआरएल (URL) browser में टाइप करते हैं तो C पैनल का कुछ इस तरह का page खुल कर आता है:- 





इस पेज पर होस्टिंग कंपनी द्वारा दिया गया Username और Password डालना होता है| Login होने के बाद फिर इस तरह का पेज खुल जाता है :- 


  
इस ऊपर दिखाए गए पेज में बहुत सारे Options होते हैं जिनका उपयोग करके वेबसाइट की फाइलों को Hosting Server में अपलोड किया जा सकता है तथा पूरे सर्वर को बहुत ही आसान तरीके से Manage भी किया जा सकता है| 

जैसा कि आप देख सकते हैं ऊपर के Image में बहुत सारे Options दिये गए हैं लेकिन हम यहां सिर्फ एक important option को ही देखेंगे बाकी Options को अगली पोस्ट में detail से समझेंगे| यहां हम "File Manager" Option को समझते हैं| 

File Manager के द्वारा ही वेबसाइट की फाइलों को सर्वर में अपलोड किया जाता है| File Manager पर क्लिक करने के बाद इस तरह का पेज खुलकर आता है:-   


जैसा कि इस image में देख सकते हैं बहुत सारे Folders बने हुए हैं| इसमें public_html नाम का folder है इसी फोल्डर में वेबसाइट की सारी Files डाली जाती हैं| इस फोल्डर को खोलने पर ऐसा Interface आएगा :- 


इसी पेज में वेबसाइट की फाइलें Local computer से Server Computer पर अपलोड की जाती हैं| फाइल अपलोड करने के लिए upload बटन पर क्लिक किया जाता है| फाइल अपलोड होने के बाद फाइलें इसी पेज में दिखने लग जाती हैं| फाइलें अपलोड होने के बाद browser में वेबसाइट का url टाइप करके वेबसाइट को देखा जा सकता है| ऊपर Image में +File और +Folder के बटन हैं इनका उपयोग करके आप वेबसाइट के लिए नई Files बना सकते हैं और नए folders भी बना सकते हैं फोल्डर बनाकर अपने हिसाब से वेबसाइट का Directory Structure तैयार किया जा सकता है| 

यहां हमने समझा कि कैसे Web Browser में C पैनल का इस्तेमाल करके Hosting Server को Manage किया जाता है| C पैनल को Web Browser के अलावा दूसरे Interfaces से भी access किया जा सकता है जैसे कमांड लाइन (CMD), API आदि| 

CMD व Command prompt के द्वारा different-different commands के जरिये Hosting Server को access किया जाता है क्योंकि CMD में Browser/ब्राउजर की तरह Graphical User Interface नहीं होता इसलिए इस तरीके से C पैनल को access करना मुश्किल होता है| CMD का उपयोग ज्यादातर सॉफ्टवेयर डेवेलपर व इंजीनियरों द्वारा किया जाता है| Normal यूजर को ब्राउजर द्वारा ही C पैनल को एक्सेस करना ठीक रहता है| CMD के अलावा API के द्वारा भी C पैनल को एक्सेस किया जाता है| API का उपयोग सॉफ्टवेयरों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जिससे softwares ऑटोमेटिकली ही hosting-server को manage कर लेते हैं| API को softwares से जोड़ने का काम  केवल इंजीनियरों व सॉफ्टवेयर डेवेलपर्स द्वारा ही किया जाता है|         

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें