Contact us

प्रोग्रामिंग में Coding करने के जबरदस्त  और अच्छे Apps

कोडिंग करना Programmer और सॉफ्टवेयर developer का सबसे important काम है| आज की डिजिटल दुनिया में तो प्रोग्रामिंग कोडिंग की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है क्योंकि जितने भी Electronic Devices होते हैं सभी में Programming करनी पड़ती है| अगर ऐसा कहें कि आज की डिजिटल दुनिया में प्रोग्रामिंग के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा| एक छोटे से मोबाइल से लेकर बड़ी गाड़ी तक सभी में Programming की जरूरत पड़ती है| 


प्रोग्रामिंग के द्वारा Programmers कंप्यूटर मशीनों से communicate करके इन्हे Commands देते हैं| प्रोग्रामिंग करने के लिए बहुत सी Programming Languages बनाई गयी हैं| हर एक के कुछ फायदे या हर एक में कुछ कमिया होती हैं| लेकिन हर एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का same purpose यह होता है कि आसानी से और Optimize तरीके से कंप्यूटर से Communicate किया जा सके| कुछ Popular Languages के examples हैं :- C, C++, JAVA, php, python, .net, javascript आदि|   
क्योंकि दुनिया बहुत तेजी से डिजिटल होती जा रही है इसलिए यह demand भी बढ़ती जा रही है कि कैसे तेजी से  प्रोग्रामिंग की कोडिंग की जाए तथा प्रोग्रामिंग के कामों को जल्दी से जल्दी पूरा किया जा सके इसलिए ऐसी बहुत से Apps और Applications बनाई गयी हैं जिनका इस्तेमाल करके अधिक speed से प्रोग्रामिंग की कोडिंग की जा सकती है| इन  Applications को IDE (Integrated Development Enviroment)  कहा जाता है|  


Programming me coding karne ke best app | Best Coding App in Hindi 


IDE (आईडीई) ऐसी एप्लीकेशन होती है जिसमे Coding करने के लिए बहुत सी facilities होती हैं| IDE में text editor, कम्पाइलर, debugger और कोडिंग के बहुत से tools भी मौजूद होते हैं| एक ही एप्लीकेशन में सभी Tools मौजूद होने से IDE में प्रोग्रामिंग की कोडिंग करना आसान हो जाता है तथा Programming की productivity भी बढ़ती है| कुछ Popular आईडीई ( IDE ) के examples  हैं :-

2) Visual Studio Code डाउनलोड लिंक 
9) Android Studio डाउनलोड लिंक   

3 Reviews:

  1. Nice reading, I love your content. This is really a fantastic and informative post. Keep it up and if you are looking for how to become a computer engineer then visit TechBagz.

    ReplyDelete
  2. I really enjoyed your posts! I wanted to share my blog, https://see-coding.blogspot.com/, where I offer coding tutorials and tips for developers. You might find some of the content helpful for your readers.

    Thanks for your great work!

    ReplyDelete

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें