What is C Programming language and its uses in Hindi
C एक ऐसी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो कि सॉफ्टवेयर बनाने के लिए उपयोग की जाती है| C को "हाई लेवल लैंग्वेज" भी कहा जाता है| हाई लेवल लैंग्वेज वे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती हैं जिनमे सिम्बल्स, चिन्ह और नंबर्स का कम व अंग्रेजी के शब्दों का ज्यादा उपयोग किया जाता है| इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को 1972 में डेनिस रिची (Denis Ritchie) द्वारा बेल टेलीफोन लबोरटरी (Bell Telephone Labortary) में बनाया गया था | इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम डेवेलप करने के लिए बनाया गया था| यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम और इसमें उपयोग होने वाली सभी ऍप्लिकेशन्स C लैंग्वेज में बनी हुई हैं| C लैंग्वेज का उपयोग सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर दोनों तरह के सॉफ्टवेयर बनाने के लिए किया जा सकता है |
वैसे C लैंग्वेज को सिस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए बनाया गया था | सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो कि मशीन हार्डवेयर को नियंत्रित करते हैं या ऐसे सॉफ्टवेयर जो कि ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा होते हैं और ऐसी सॉफ्टवेयर जो ऑपरेटिंग सिस्टम से कम्यूनिकेट करते हैं| सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर, कम्पाइलर, डेटाबेस सिस्टम आदि|
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का पहला स्टैण्डर्ड व स्पेसिफिकेशन 1989 में American National Standards Institute ANSI द्वारा पब्लिश किया गया था| इस स्टैण्डर्ड का नाम C89 था| इसके बाद C लैंग्वेज में और नई विशेषताएं शामिल की गयी| इस तरह C लैंग्वेज का नया स्टैण्डर्ड बनाया गया इसका नाम C99 रखा गया| इसके बाद दूसरा स्टैण्डर्ड C11 बनाया गया जिसमे और भी नई विशेषताएं शामिल की गयी| इस सभी C लैंग्वेज स्टैण्डर्ड को ANSI C कहा जाता है|
C लैंग्वेज में लिखे प्रोग्राम पोर्टेबल (Portable) होते हैं इसका मतलब है कि C लैंग्वेज में लिखा प्रोग्राम एक से ज्यादा अलग अलग सिस्टम में चल सकता है लेकिन जिस भी कंप्यूटर में C का प्रोग्राम चलाना है उसमे C का कम्पाइलर होना चाहिए जो कि C के सोर्स कोड को उस मशीन व कंप्यूटर के हिसाब से मशीन कोड में बदल दे|
"Keeping informed through articles like this is key to understanding the world around us. It's crucial to stay engaged with diverse perspectives and reliable sources to form well-rounded opinions and make informed decisions."
ReplyDeleteAlso Visit- programming kya hai