Contact us

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है What is Programming Language in Hindi

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ऐसी लैंग्वेज व भाषा होती है जिसके जरिये कंप्यूटर व कंप्यूटर जैसी मशीनों से संवाद (Communicate) कर किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए उन्हें निर्देश (Instructions) दिए जाते हैं|  जिस तरह हम इंसान आपस में संवाद  व बातचीत करने के लिए किसी भाषा व लैंग्वेज का उपयोग करते हैं ठीक उसी तरह कंप्यूटर से भी बातचीत करने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करना पड़ता है| कंप्यूटर से संवाद व बातचीत करने के लिए बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बनायी गयी हैं मुख्य हैं C, C++, जावा, पाइथन, फोरट्रान आदि|

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें