Contact us

C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

What is C++  Programming Language [Hindi]


C++  एक ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो की ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड (Object oriented) संकल्पना (Concept) पर आधारित है| C++ Bjarne Stroustrup द्वारा विकसित की गयी थी| C लैंग्वेज में कुछ नए concept व feature जोड़ गए थे जिनमे मुख्य थे Classes इस तरह जो नयी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बनी उसे नाम दिया गया था C with classes लेकिन बाद में 1983 में इसका नाम बदलकर C++ रख दिया गया| C++ को C की एक्सटेंशन भी कहते हैं| चूँकि C++ लैंग्वेज C से ही बनी है इसलिए इसमें C लैंग्वेज का कोड भी लिखा जा सकता है|

C++ में जो मुख्य concept व feature जोड़ा गया है वे है ऑब्जेक्ट और क्लासेज (Object and Classes). Object और classes के जरिये प्रोग्राम के कोड और डाटा को बेहतर तरीके से लिखा जा सकता है, प्रोग्राम का विस्तार आसानी से होता है और प्रोग्राम को संभालना भी आसान रहता है| Object oriented स्टाइल में कोड लिखने से प्रोग्राम में मौजूद डाटा को भी सुरक्षित रखना आसान होता है|

ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड concept असल दुनिया की घटनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है इसलिए object oriented स्टाइल में प्रोग्रामिंग कोड लिखने से असल दुनिया की समस्याओं को आसानी से हल किया जा सकता है|

C++ एक बहुत लोकप्रिय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज बन चुकी है| इसे सिस्टम व एप्लीकेशन दोनों तरह के सॉफ्टवेयर बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे डिवाइस ड्राइवर, कम्पाइलर, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, नेटवर्क एप्लीकेशन, क्लाइंट सर्वर एप्लीकेशन आदि|
          

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें