Contact us

कम्पाइलर क्या होता है

What is compiler software in Hindi


कम्पाइलर एक ऐसा सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो कि हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में बदल देता है ताकि कंप्यूटर व मशीन प्रोग्राम को पढ़ सके और प्रोग्राम को चला (Execute) सके| अधिकतर जितने भी प्रोग्राम लिखे जाते हैं वे सभी हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे जाते हैं| हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ऐसी लैंग्वेज होती है जिसमे इंस्ट्रक्शंस अंग्रेजी शब्दों में लिखी जाती है| लेकिन कंप्यूटर अंग्रेजी शब्दों में लिखी इंस्ट्रक्शंस को नहीं समझता कंप्यूटर केवल बाइनरी नंबर 0 और 1 समझता है| बाइनरी नंबर्स में लिखी इंस्ट्रक्शंस को मशीन कोड कहते हैं| हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे प्रोग्राम को मशीन कोड में बदलने के लिए जिस सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जाता है उसे कम्पाइलर कहते हैं|    

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें