कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है
Avaliability
Product Avaliable For Sale
Computer
Programming
कंप्यूटर
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
QUICK OVERVIEW:
What is computer programming in Hindi
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से कंप्यूटर के लिए दिशा निर्देश (set of instructions ) बनाये जाते हैं जो कि कंप्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है और कैसे करना है| सरल शब्दों में कहें तो कंप्यूटर खुद से कोई काम नहीं करता बल्कि हम इंसान ही कंप्यूटर को निर्देश (Instructions) देते हैं और इन्ही निर्देशों के अनुसार कंप्यूटर कार्य करता है| ये सभी निर्देश कंप्यूटर के मुख्य हिस्से जिसे मैमोरी कहा जाता है में सेव रहते हैं| जब कंप्यूटर को चालू किया जाता है तो कंप्यूटर अपनी मेमोरी में लिखे निर्देशों (Instructions) को पढ़ता है और इन्ही निर्देशों के अनुसार सारा कार्य करता है|
जब भी हम नया कंप्यूटर बाजार से खरीद कर लाते हैं तो सबसे पहले हमें कंप्यूटर में
ऑपरेटिंग सिस्टम (
Operating system) इनस्टॉल करना पड़ता है| ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ नहीं केवल बहुत सारे निर्देशों का सेट है जैसा कि हमने ऊपर समझा है|
कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम की इंस्टॉलिंग (Installing) के दौरान ये सारे निर्देश (Instructions) कंप्यूटर की मेमोरी में स्टोर (संग्रहित) हो जाते हैं| अब कंप्यूटर अपनी मेमोरी में से इन ऑपरेटिंग सिस्टम की इंस्ट्रक्शन्स को पढ़कर इनके अनुसार ही कार्य करता है|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें