कंप्यूटर मेमोरी क्या है
मेमोरी कंप्यूटर में एक ऐसा स्थान होता है जहां कंप्यूटर का सारा डाटा और इनफार्मेशन स्टोर होता है| इनके अतिरिक्त कंप्यूटर के लिए प्रोग्रामिंग इंस्ट्रक्शंस भी मेमोरी में ही स्टोर होती है| वैसे तो मेमोरी की इंटरनल सरंचना काफी जटिल होती है लेकिन यहां मोटे तौर पर मेमोरी की सरंचना व इसके कार्य के बारे में बताया गया है|
कंप्यूटर में मुख्यतः दो प्रकार की मेमोरी होती है 1) प्राइमरी मेमोरी (Primary memory) और 2) सेकेंडरी मेमोरी (Secondary Memory) -:
1) प्राइमरी मेमोरी - प्राइमरी मेमोरी परिवर्तनशील (Volatile) होती है| परिवर्तनशील मेमोरी ऐसी मेमोरी होती है| जिसमे डाटा केवल अस्थायी समय (Temporary Time) के लिए ही रहता है| जब तक कंप्यूटर सिस्टम चालू रहता है तब तक इसमें डाटा स्टोर रहता है अगर कंप्यूटर को बंद कर दें तो मेमोरी का सारा डाटा नष्ट हो जाता है| प्राइमरी मेमोरी का दूसरा नाम रैम (RAM) है| प्राइमरी मेमोरी भी कई तरह की होती हैं जैसे DRAM, SRAM, DRDRAM आदि|
2) सेकेंडरी मेमोरी - सेकेंडरी मेमोरी अपरिवर्तनशील (Non Volatile) मेमोरी होती है| अपरिवर्तनशील मेमोरी में डाटा स्थायी समय (Permanent Time) के लिए स्टोर हो जाता है| अगर कंप्यूटर को बंद भी कर दें व कंप्यूटर को करंट पॉवर देना बंद कर दें तब भी मेमोरी में स्टोर डाटा नष्ट नहीं होता और स्थायी समय के लिए बना रहता है| सेकेंडरी मेमोरी के उदाहरण हैं फ्लॉपी डिस्क (Floppy Disk), हार्ड डिस्क (Hard Disk), मैग्नेटिक टेप्स (Magnetic Tapes) इत्यादि|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें