What is Public IP Address and how it works [Hindi]
पब्लिक आईपी एड्रेस ऐसा आईपी अड्रेस होता है जिसके जरिये पब्लिक व ग्लोबल इंटरनेट से जुड़ा जाता है| ग्लोबल इंटरनेट में जितने भी मशीने व डिवाइसिस होती हैं सभी का एक यूनिक पब्लिक आईपी एड्रेस होता है| पब्लिक आईपी एड्रेस उन डिवाइसिस को दिया जाता है जो कि इंटरनेट को एक्सेस करते हैं जैसे राऊटर और ऐसे सर्वर कंप्यूटर जो कि वेबसाइटों को होस्ट करते हैं|
पब्लिक आईपी एड्रेस के विपरीत प्राइवेट आईपी एड्रेस होता है| प्राइवेट आईपी एड्रेस ऐसा आईपी एड्रेस होता है जिसे केवल प्राइवेट नेटवर्क के अंदर मौजूद मशीनों व कम्प्यूटर्स को दिया जाता है और इस आईपी एड्रेस के जरिये केवल नेटवर्क में मौजूद मशीनें ही आपस में कम्युनिकेशन कर सकती हैं| जिन डिवाइसिस को प्राइवेट आईपी एड्रेस दिया जाता है वे ग्लोबल इंटरनेट से डायरेक्ट कम्युनिकेशन नहीं कर सकते|
इंटरनेट से कम्युनिकेशन के लिए प्राइवेट नेटवर्क में ऐसा डिवाइस चाहिए होगा जिसे पब्लिक आईपी एड्रेस मिला हुआ हो जैसे राऊटर| जब भी प्राइवेट आईपी एड्रेस वाली मशीनों व कम्प्यूटर्स को इंटरनेट से कम्युनिकेशन करना होगा तो पहले वे राऊटर से सम्पर्क करेंगी फिर राऊटर इन मशीनों की और से अपना पब्लिक आईपी एड्रेस इस्तेमाल करके इंटरनेट से कनेक्ट होगा|
जितने भी टोटल आईपी एड्रेस हैं उनमे से कुछ पब्लिक आईपी के लिए रिज़र्व हैं और कुछ प्राइवेट आईपी एड्रेस के लिए रिज़र्व हैं| IANA (इंटरनेट एसाइन्ड नंबर्स अथॉरिटी) ने जिन आईपी एड्रेस को प्राइवेट आईपी के लिए रिज़र्व किया हुआ है वे हैं:-
10 . 0 . 0 . 0 से लेकर 10 . 255 . 255 . 255
172 . 16 . 0 . 0 से 172 . 31 . 255 . 255
192 . 168 . 0 . 0 से 192 . 168 . 255 . 255
आईपी एड्रेस की इन रेंज को छोड़कर जितने भी आईपी एड्रेस हैं वे पब्लिक आईपी के लिए इस्तेमाल किये जा सकते हैं|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें