What is Router and How it works in Hindi
राऊटर एक ऐसा नेटवर्किंग डिवाइस होता है जो कि नेटवर्क में डाटा पैकेट को उसके गंतव्य (Destination) तक भेजने के लिए नेटवर्क में रास्ता व Path निर्धारित करता है| राऊटर डिवाइस को नेटवर्क के गेटवे (Gateway) व एन्ड पॉइंट में लगाया जाता है| गेटवे (Gateway) नेटवर्क में ऐसा पॉइंट होता है जहां से नेटवर्क बाहरी नेटवर्कों से जुड़ता है| इसके अलावा जब भी एक नेटवर्क में मौजूद कंप्यूटर बाहरी नेटवर्कों में मौजूद मशीनों को रिक्वेस्ट भेजते हैं तो रिक्वेस्ट इसी गेटवे पॉइंट से होकर बाहरी नेटवर्कों में जाती है| इसके विपरीत जब भी किसी नेटवर्क में मौजूद कंप्यूटर के लिए बाहरी नेटवर्क से रिक्वेस्ट आती है तो राऊटर से होकर गुजरती है|
राऊटर एक तरह का नेटवर्क का प्रवेश द्वार व गेट होता है जो भी इनफार्मेशन व डाटा नेटवर्क के अंदर और बाहर जाता है इसी से होकर गुजरता है|
चूँकि नेटवर्क में कम्प्यूटर्स, डिवाइसिस व मशीनें जितनी भी रिक्वेस्ट बाहरी नेटवर्कों को भेजती व बाहरी नेटवर्कों से रिसीव करती हैं वे सभी राऊटर से होकर जाती है इसलिए राऊटर डाटा पैकेट का रास्ता वा Path निर्धारित करने के साथ साथ नेटवर्क सिक्योरिटी का कार्य भी करता है इसलिए राऊटर नेटवर्क के लिए फायरवाल (firewall) का कार्य भी करता है| राऊटर में जो भी डाटा व इनफार्मेशन आती है, राऊटर उसको प्रोसेस और विश्लेषण करता है और देखता है कि डाटा व इनफार्मेशन नेटवर्क पॉलिसी के विपरीत तो नहीं है अगर नहीं है तो राऊटर डाटा को नेटवर्क के अंदर भेजता देता है, लेकिन अगर डाटा नेटवर्क पॉलिसी के विपरीत है तो राऊटर उस डाटा को नेटवर्क के अंदर जाने ही नहीं देता और उसे डिस्कार्ड व डिलीट कर देता है|
राऊटर अपने पास (अपनी मेमोरी में) बाहरी नेटवर्कों के रास्तों व पाथ से संबंधित इनफार्मेशन रखता है जैसे बहरी नेटवर्कों में कितने रास्ते उपलब्ध हैं, किन रास्तों पर कितनी संख्यां में डाटा पैकेट जा रहें हैं, किस रास्ते में डाटा पैकेट को गुजरने में कितना समय लगता है आदि| जब भी राऊटर के पास उसके अपने लोकल नेटवर्क से ऐसा डाटा पैकेट आता है जिसे बाहरी नेटवर्क में भेजना है तो राऊटर विश्लेषण करता है कि इस डाटा पैकेट को किस रास्ते से भेजा जाए ताकि डाटा पैकेट अपने गंतव्य (Destination) तक आसानी से और जल्दी पहुँच जाए|
राऊटर अपने पास (अपनी मेमोरी में) बाहरी नेटवर्कों के रास्तों व पाथ से संबंधित इनफार्मेशन रखता है जैसे बहरी नेटवर्कों में कितने रास्ते उपलब्ध हैं, किन रास्तों पर कितनी संख्यां में डाटा पैकेट जा रहें हैं, किस रास्ते में डाटा पैकेट को गुजरने में कितना समय लगता है आदि| जब भी राऊटर के पास उसके अपने लोकल नेटवर्क से ऐसा डाटा पैकेट आता है जिसे बाहरी नेटवर्क में भेजना है तो राऊटर विश्लेषण करता है कि इस डाटा पैकेट को किस रास्ते से भेजा जाए ताकि डाटा पैकेट अपने गंतव्य (Destination) तक आसानी से और जल्दी पहुँच जाए|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें