Contact us

What is ASCII Code in Hindi

ASCII कोड या एन्कोडिंग क्या होता है 


ASCII का पूरा मतलब है American Standard for Information Interchange| यह कंप्यूटर सिस्टम में इस्तेमाल होने वाले करैक्टरस को एनकोड करने का तरीका है| ASCII (American National Standard Institute) ANSI द्वारा विकसित किया गया था| इस स्कीम के द्वारा जिन करैक्टर को एनकोड किया जाता है उनमे  शामिल हैं :- अंग्रेजी भाषा के सिंबल जैसे A - Z और a - z, नंबर्स के सिम्बल्स 0 - 9, गणित के सिंबल जैसे + - * / [ ] { } आदि इनके अलावा कुछ नॉन प्रिंटेबल करैक्टर जो की कीबोर्ड में इस्तेमाल होते हैं जैसे बैकस्पेस, रिटर्न, डिलीट आदि| 



ASCII सिस्टम 7 बिटों के बाइनरी नंबर पर आधारित है| सात बिटों से कुल 128 नंबर बनाये जा सकते हैं इसलिए ASCII सिस्टम में 128 करैक्टरस शामिल हैं| हर एक नंबर एक करैक्टर को प्रदर्शित करता है|  यहां नीचे ASCII टेबल में आप सभी करैक्टर देख सकते हैं :- 



जैसा कि आप चित्र में देख सकते हैं कि ASCII के उपयोग से कंप्यूटर सिस्टम में अंग्रेजी शब्दों का आसानी से उपयोग किया जा सकता है|  अंग्रेजी के अलावा दूसरी भाषाओं के सिम्बल्स को ASCII के जरिये प्राप्त नहीं किया जा सकता इसके लिए दूसरी करैक्टर एन्कोडिंग स्कीम्स हैं जैसे यूनिकोड करैक्टर स्कीम| यूनिकोड के जरिये दुनिया भर की  लगभग सभी भाषाओं के सिम्बल्स को कम्प्यूटर्स में इस्तिमाल किया जा सकता है| 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें