Contact us

IANA  इंटरनेट एसाइन्ड नंबर्स अथॉरिटी

IANA (Internet Assigned Numbers Authority) [Hindi]


IANA ( इंटरनेट एसाइन्ड नंबर्स अथॉरिटी) एक नॉन प्रॉफिट अमेरिकन कारपोरेशन है जो कि आईपी एड्रेस्सेस का विश्वीय स्तर पर प्रबंधन, नियंत्रण व आवंटन (Manage, control and allocation) करती है| IANA DNS सिस्टम के रुट जोन का भी मैनेजमेंट करती है इनके अलावा और भी ग्लोबल इंटरनेट से संबंधित कार्यों का मैनेजमेंट और नियंत्रण IANA करती है|

इंटरनेट में जितने भी कम्प्यूटर व डिवाइसिस हैं इन सभी का एक आईपी अड्रेस होता है| इसी एड्रेस के जरिये इंटरनेट में मौजूद सभी कंप्यूटर और डिवाइसिस एक दूसरे से सम्पर्क कर पाते हैं| एक दूसरे से सम्पर्क करने के लिए जरूरी है कि सभी डिवाइसिस का अड्रेस अलग हो| IANA ही यह निश्चित करता है इंटरनेट में मौजूद सभी डिवाइसिस का एड्रेस अलग अलग हो|

IANA आईपी एड्रेसेस के ब्लॉक व खंड Regional Internet Registries को देती है| Regional Internet Registries वह संस्था है जो कि दुनिया के एक हिस्से में आईपी एड्रेस्सेस का मैनेजमेंट, नियंत्रण आवंटन और  रजिस्ट्रेशन (Allocation) करती है|

Regional Internet Registries को IANA से जितने भी आईपी एड्रेसेस मिलते हैं वे इन्हे अपने Region में मौजूद ऐसी संस्थाओं (ISP Internet service provider) को देती है जो कि आईपी एड्रेसेस को अंतिम उपभोक्ताओं तक पहुंचाती हैं| अंतिम उपभोक्ता वे उपभोक्ता हैं जो कि अपने कंप्यूटर, राऊटर इत्यादि डिवाइसिस को आईपी एड्रेस देते हैं ताकि ये सभी डिवाइस इंटरनेट से जुड़ सकें|  

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें