Contact us

What is meant by 0 and 1 in computer machines in Hindi

कंप्यूटर में 0 और 1 क्या है


कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कि बहुत सारे सर्किटस  से मिलकर बनी होती है|  इन सर्किट्स में करंट चल सकता है य नहीं| इस तरह कंप्यूटर सर्किट्स में दो स्टेट होती है पहली करंट का चलना और दूसरी करेंट का न चलना| पहली स्टेट को 1 से प्रदर्शित करते हैं और दूसरी स्टेट को 0 से प्रदर्शित करते हैं| ये पता लगाने के लिए कि करंट चल रहा है या नहीं, वोल्टेज लेवल का उपयोग किया जाता है जैसे अगर वोल्टेज लेवल 5 है तो इसे 1 से प्रदर्शित किया जाएगा और अगर वोल्टेज लेवल 5 से कम है तो इसे 0 से प्रदर्शित करते है| इस तरह कंप्यूटर में ये दो स्टेट्स 0 और 1 उपयोग में लायी जाती हैं|

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें