What is Web server in Hindi
वेब सर्वर एक ऐसी सर्वर कंप्यूटर मशीन होती है जो कि http प्रोटोकॉल का उपयोग करके क्लाइंट कम्प्यूटर्स को वेब पेज (Web Pages) भेजता है| असल में वेब सर्वर एक सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जिसे कंप्यूटर में इनस्टॉल कर देने के बाद कंप्यूटर मशीन वेब सर्वर बन जाती है| वेब सर्वर क्लाइंट मशीन से आने वाली रेकुएस्ट (Request) को सुनता रहता है जैसे ही कोई रेकुएस्ट (Request) आती है वेब सर्वर रेकुएस्ट को प्रोसेस करता है और देखता है कि क्लाइंट कंप्यूटर द्वारा रेकुएस्ट (Request) कि गयी वेब पेज फाइल मौजूद है या नहीं अगर मौजूद है तो वेब सर्वर क्लाइंट को वेब पेज फाइल भेज दे देता है| क्लाइंट कंप्यूटर वेब पेज फाइल को रिसीव (Recieve) करता है और इस वेब पेज फाइल को प्रोसेस करके यूजर को वेब पेज दिखा देता है|
वेब सर्वर क्लाइंट सर्वर मॉडल पर आधारित होता है| क्लाइंट कंप्यूटर इंटरनेट ब्राउज़र (Internet Browser) की मदद से वेब सर्वर को रेकुएस्ट (Request) भेजता है वेब सर्वर request को प्रोसेस करता है और वेब फाइल को क्लाइंट कंप्यूटर को भेज दे देता है| क्लाइंट कंप्यूटर में मौजूद इंटरनेट ब्राउज़र इस वेब फाइल को रिसीव करता है और प्रोसेस करता है| प्रोसेस करके इंटरनेट ब्राउज़र (Internet Browser) कंप्यूटर स्क्रीन पर वेब पेज को दिखा देता है|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें