Contact us

Main error types in PHP in Hindi

PHP में कितने प्रकार के मुख्य एरर होते हैं


तीन प्रकार के मुख्य एरर होते हैं:-

1) Notices - नोटिसस एरर ऐसी एरर होती हैं जिनका प्रोग्राम के रन होने की प्रक्रिया में कोई फर्क नहीं पड़ता| इसका मतलब है कि इस तरह की एरर आने पर भी प्रोग्राम चलता रहता है| हालांकि इस तरह की एरर से प्रोग्राम सही रिजल्ट देने के बजाए गलत परिणाम निकाल के दे सकता है| इस तरह की एरर का उदाहरण है :- ऐसे वेरिएबल को एक्सेस करना जिसकी वैल्यू undefined है|

2)  Warning - वार्निंग एरर भी नोटिस एरर की तरह ही है लेकिन यह नोटिस एरर से ज्यादा गंभीर होती है| इस एरर के आने से प्रोग्राम के परिणाम की गलत संभावना नोटिस एरर से अधिक होती है| इस एरर मर भी प्रोग्राम बिना रुके चलता रहता है|

3) Fatal - इस तरह की एरर php प्रोग्राम व php स्क्रिप्ट को चलने से ही रोक देती है| Fatal error तब आती है यदि ऐसे ऑब्जेक्ट की property को एक्सेस करते हैं जो कि प्रोग्राम में मौजूद ही नहीं है|

एरर के सभी प्रकारों को समझना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे प्रोग्रामर व डेवलपर्स की प्रोग्रामिंग skill और प्रोग्रामिंग नॉलेज बढ़ती है इसके साथ साथ प्रोग्राम्स को डिबग करने की क्षमता भी बढ़ी है| 

1 Review:

  1. This article is a great article that I have seen in my python programming career so far, Its helps me a lot in this type of php error creation time, and will continue to do so in the future.
    hire python developers in US

    ReplyDelete

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें