PHP में कितने प्रकार के मुख्य एरर होते हैं
1) Notices - नोटिसस एरर ऐसी एरर होती हैं जिनका प्रोग्राम के रन होने की प्रक्रिया में कोई फर्क नहीं पड़ता| इसका मतलब है कि इस तरह की एरर आने पर भी प्रोग्राम चलता रहता है| हालांकि इस तरह की एरर से प्रोग्राम सही रिजल्ट देने के बजाए गलत परिणाम निकाल के दे सकता है| इस तरह की एरर का उदाहरण है :- ऐसे वेरिएबल को एक्सेस करना जिसकी वैल्यू undefined है|
2) Warning - वार्निंग एरर भी नोटिस एरर की तरह ही है लेकिन यह नोटिस एरर से ज्यादा गंभीर होती है| इस एरर के आने से प्रोग्राम के परिणाम की गलत संभावना नोटिस एरर से अधिक होती है| इस एरर मर भी प्रोग्राम बिना रुके चलता रहता है|
3) Fatal - इस तरह की एरर php प्रोग्राम व php स्क्रिप्ट को चलने से ही रोक देती है| Fatal error तब आती है यदि ऐसे ऑब्जेक्ट की property को एक्सेस करते हैं जो कि प्रोग्राम में मौजूद ही नहीं है|
एरर के सभी प्रकारों को समझना बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इससे प्रोग्रामर व डेवलपर्स की प्रोग्रामिंग skill और प्रोग्रामिंग नॉलेज बढ़ती है इसके साथ साथ प्रोग्राम्स को डिबग करने की क्षमता भी बढ़ी है|
This article is a great article that I have seen in my python programming career so far, Its helps me a lot in this type of php error creation time, and will continue to do so in the future.
ReplyDeletehire python developers in US