Contact us

वर्ल्ड वाइड वेब व वेब | www क्या है

Explain world wide web and www in Hindi


वर्ल्ड वाइड वेब व वेब इंटरनेट में मौजूद ऐसी सर्वर मशीनों का समूह है जो कि एक विशेष फॉर्मेट में लिखी हुई फाइल को अपने पास सेव रखती हैं इसके साथ साथ अन्य फाइल्स भी सेव रख सकती हैं| यह विशेष फॉर्मेट HTML मार्कअप लैंग्वेज (Mark Up language) में होता है| HTML लैंग्वेज के जरिये फाइल में इनफार्मेशन, वीडियो, ऑडियो, फोटो आदि  डाले जा सकते है| HTML फाइल में लिखे फॉर्मेट को समझने के लिए एक सॉफ्टवेयर  प्रोग्राम की जरूरत होती है जो कि HTML में लिखे कोड को इनफार्मेशन, वीडियो, ऑडियो आदि में परिवर्तित व बदल कर यूजर को कंप्यूटर स्क्रीन में दिखा दे|  इसके लिए जो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम चाहिए होता है उसे ब्राउज़र (Internet Browser) कहते हैं| इसलिए HTML फाइल को कंप्यूटर में रन व चलाने के लिए ब्राउज़र (Browser) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की जरूरत पड़ती है|

वर्ल्ड वाइड वेब में मौजूद सर्वर मशीनों वा कम्प्यूटर्स में पड़ी हुई HTML फाइल्स व अन्य रिसोर्से (Reources) जैसे फोटो, ऑडियो फाइल, वीडियो फाइल, टेक्स्ट फाइल आदि का एक एड्रेस होता है जिसे यूआरएल (URLs Uniform Resource Locator) कहते हैं| इसी URL व एड्रेस के जरिये ही वर्ल्ड वाइड वेब में मौजूद HTML फाइल्स व अन्य रिसोर्सेज तक पहुंचा जाता है| यहां रिसोर्स का मतलब है सर्वर कंप्यूटर में सेव हुई फाइलें जैसे HTML फाइल्स, ऑडियो फाइल, इमेज, टेक्स्ट फाइल आदि| HTML फाइल्स में हाइपरलिंक (Hyperlinks) भी लिख सकते हैं| हाइपरलिंक ऐसे लिंक होते हैं जिन पर क्लिक करके वर्ल्ड वाइड वेब में मौजूद किसी दूसरे रिसोर्स व फाइल को एक्सेस कर सकते हैं| इस तरह हाइपरलिंक के जरिये एक रिसोर्स से दूसरे रिसोर्स तक आसानी से पहुंचा जा सकता है| 

सर्वर से HTML फाइल्स लेने के लिए क्लाइंट कंप्यूटर में मौजूद ब्राउज़र (Browser) सॉफ्टवेयर और सर्वर कम्प्यूटर के बीच जो भी संचार - सम्पर्क (Communication) होता है वे HTTP प्रोटोकॉल के अनुसार होता है| इसलिए  ब्राउज़र सॉफ्टवेयर और सर्वर सॉफ्टवेयर दोनों को  HTTP प्रोटोकॉल का पालन करना होता है अगर ऐसा नहीं करेंगे तो ब्राउज़र सॉफ्टवेयर सर्वर कंप्यूटर से सम्पर्क स्थापित नहीं कर पाएगा| इंटरनेट में जितने भी सर्वर कम्प्यूटर्स मौजूद हैं जरूरी नहीं सभी वर्ल्ड वाइड वेब का हिस्सा हो| जो सर्वर मशीन एचटीटीपी प्रोटोकॉल का उपयोग करके HTML पेज | फाइल  व अन्य रिसोर्सेज क्लाइंट कम्प्यूटर्स को उपलब्ध कराती है वही वर्ल्ड वाइड वेब का हिस्सा होती है| वर्ल्ड वाइड वेब के जरिये सुचना वा इनफार्मेशन पूरी दुनिया के कम्प्यूटर्स को उपलब्ध कराई जा सकती है| आज के समय में इनफार्मेशन फैलाने का सबसे बड़ा स्रोत (Resource) वर्ल्ड वाइड वेब है| 

वर्ल्ड वाइड वेब सिस्टम का आविष्कार 1989 में अंग्रेजी वैज्ञानिक टीम बर्नर ली (Tim Berners-Lee ) ने किया था| जब ये स्विट्ज़रलैंड के CERN में कार्यरत थे तभी  इन्होने पहला ब्राउज़र सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाया था|  

1 Review:

  1. शौकिया वेबमास्टर्स के लिए html नमूना कोड
    Noscript टैग noscript एलिमेंट

    ReplyDelete

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें