What is HTML [Hindi]
एचटीएमएल वेबसाइट और वेब पेज बनाने के लिए एक कंप्यूटर लैंग्वेज है| इन वेबसाइटों व वेब पेजों को इंटरनेट से कनेक्ट होकर कोई भी देख सकता है| एचटीएमएल HTML को सीखना काफी आसान है| एचटीएमएल (HTML) कंप्यूटर लैंग्वेज इंटरनेट दर्शकों की बढ़ती मांगों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संशोधन और विकास के कार्य से गुजर रहती है| इस कंप्यूटर लैंग्वेज का संशोधन और विकास कार्य W3C नामक संस्था देखती है|
एचटीएमएल को टेक्स्ट फाइल में लिखा व टाइप किया जाता है| टेक्स्ट-फाइल में शॉर्ट कोड की एक श्रृंखला लिखी जाती है जिन्हे टैग कहते हैं| इस टेक्स्ट फाइल को फिर .html एक्सटेंशन से सेव कर देते हैं| अब इस बनी हुई html फाइल को ब्राउज़र (जैसे गूगल क्रोम, इंटरनेट एक्स्प्लोरर, मोज़िल्ला अदि) में रन किया जा सकता है| ब्राउज़र फाइल को पढ़ता है और फाइल में लिखे हुए टेक्स्ट व कोड को एक दृश्यमान रूप में अनुवाद करके कंप्यूटर स्क्रीन में दिखा देता है|
- What is Programming Language in Hindi
- What is networking protocol in hindi
- What is computer programming in Hindi
एचटीएमएल में उपयोग होने वाले टैग व कोड का फॉर्मेट इस तरह का होता है|
<tag code> </end tag code>
tag code के स्थान पर tag का नाम आता है| HTML में बहुत सारे टैग परिभाषित किये गए हैं जैसे <h1>, <p>, <b>, <img>, <ul>, <ol>
<h1> - इस टैग के अंदर जो भी टेक्स्ट लिखा जाता है उसका साइज बड़ा हो जाता है|
<ul> - इसके अंदर जो भी कुछ लिखा जाएगा वे सब एक एक लिस्ट की तरह बन कर स्क्रीन पर दिखेगा|
<img> - यह टैग इमेज व चित्र को स्क्रीन पर दिखाता है|
- What is object oriented programming OOP explain in...
- IANA (Internet Assigned Numbers Authority)
- Java Programming Language in Hindi
- C++ Programming Language
इन सभी टैगों के अलावा और बहुत सारे टैग एचटीएमएल में पारिभाषित किये गए हैं|
HTML को सिखने में लगने वाला समय :-
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप HTML से किस तरह का वेब पेज बनाना चाहते हैं। वैसे एचटीएमएल काफी आसान कंप्यूटर लैंग्वेज है जिसे जानने वा सिखने में केवल कुछ ही दिन लगते हैं| एचटीएमएल HTML की मूल व बेसिक्स जानकारी को तो आप केवल एक घंटे में ही सिख सकते हैं| आपको केवल इतना समझना होगा की कौन सा टैग स्क्रीन पर किया दिखाता व कैसे दिखाता है|
वेबमास्टर्स के लिए html css कोड
ReplyDeleteअवरुद्ध और संरक्षित कोड नमूना
Best known
ReplyDeleteBest known
ReplyDelete