
Install HTML themes in Worpress in Hindi

1) सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाएँ| डैशबोर्ड में कैसे जाते हैं इसके लिए पिछली पोस्ट पढ़ें| डैशबोर्ड में जाकर Appearance में माउस ले जाएँ फिर Themes लिंक पर क्लिक करें|
Themes पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें वर्डप्रेस में पहले से ही इनस्टॉल हुई थीम्स दिखेंगी| जिस भी थीम को वेबसाइट में लगाना है उस पर माउस ले जाएँ| माउस ले जाने पर तीन लिंक बने आएंगे 1) Theme Details 2) Activate 3) Preview. Theme Details पर क्लिक करने से Theme के बारे जानकारी आ जाएगी| Preview पर क्लिक करने से थीम ब्राउज़र में देख सकते हैं| Activate पर क्लिक करने से साइट पर थीम अप्लाई हो जाती है|
जो भी थीम आप चुनते हैं उसे आप अपनी इच्छानुसार डिज़ाइन कर सकते हैं| इसके लिए customize लिंक पर क्लिक करना होगा| जो भी थीम activate करते हैं उसी थीम पर Customize का लिंक आ जाता है इस पर क्लिक करके थीम को अपने अनुसार डिज़ाइन कर सकते हैं| कस्टमाइज करते समय हमें थीम में हुए बदलाव भी दिखते रहते हैं|
जैसा कि ऊपर चित्र में देख सकते हैं लेफ्ट साइड बार में थीम में एडिट व बदलाव करने के बहुत सारे ऑप्शन हैं जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उससे हुए बदलाव राइट साइड की विंडो में दिखेंगे| इस तरह थीम्स में एडिट करके आप अपनी वेबसाइट को मनचाहा डिज़ाइन और लेआउट दे सकते हैं| जैसा कि आप देख सकते हैं लेफ्ट साइड बार में थीम एडिट करने के बहुत सारे ऑप्शन हैं इन हर एक ऑप्शन के बारे में अगली पोस्टों में सीखेंगे|
- वर्डप्रेस टुटोरिअल Wordpress Introduction Tutorial in Hindi
- वर्डप्रेस इंस्टालेशन Wordpress Installation in Hindi
- वर्डप्रेस जनरल सेटिंग्स Wordpress General Settings in Hindi
- वर्डप्रेस में पोस्ट कैसे लिखें How to write posts in wordpress in Hindi
- वर्डप्रेस में पोस्ट अपडेट | एडिट करें Edit Posts in Wordpress in Hindi
- वर्डप्रेस पोस्ट्स डिलीट करें Delete Posts in Wordpress in Hindi
- वर्डप्रेस में थीम इनस्टॉल करें Install HTML themes in Worpress in Hindi
Hello! Great article and thank You for Providing Such a Unique and valuable information on The TechBagz for your readers. I really appreciate it. You can also visit computer definition in hindi for more TechBagz related information and knowledge.
ReplyDelete