Contact us

वर्डप्रेस में थीम इनस्टॉल करें

Install HTML themes in Worpress in Hindi


is post me ham sikhenge ki wordpress me theme kaise install karen karte hain इस पोस्ट में हम वर्डप्रेस में HTML थीम व टेम्पलेट इनस्टॉल करना सीखेंगे| वर्डप्रेस में यह बहुत अच्छी सुविधा है कि हम अपनी वेबसाइट में विभिन्न प्रकार की HTML डिजाइनिंग लगा सकते हैं| वह HTML डिजाइनिंग जो कि वर्डप्रेस में बनी वेबसाइट में लग सकती हैं उन्हें वर्डप्रेस थीम कहा जाता है| अगली पोस्टों में हम वर्डप्रेस थीम्स भी बनाना सिख्नेगे| वर्डप्रेस में पहले से ही कुछ थीम्स मौजूद होती हैं इन थीम्स को हम अपनी वेबसाइट में लगा सकते हैं इसके अलावा कोई दूसरी थीम भी वर्डप्रेस में इनस्टॉल करके अपनी साइट में लगा सकते हैं| आइये देखते हैं कि वर्डप्रेस की थीम वेबसाइट में कैसे अप्लाई की जाती है|

1) सबसे पहले वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाएँ| डैशबोर्ड में कैसे जाते हैं इसके लिए पिछली पोस्ट पढ़ें| डैशबोर्ड में जाकर Appearance में माउस ले जाएँ फिर Themes लिंक पर क्लिक करें| 


Themes पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा इसमें वर्डप्रेस में पहले से ही इनस्टॉल हुई थीम्स दिखेंगी| जिस भी थीम को वेबसाइट में लगाना है उस पर माउस ले जाएँ| माउस ले जाने पर तीन लिंक बने आएंगे 1) Theme Details 2) Activate 3) Preview. Theme Details पर क्लिक करने से Theme के बारे जानकारी आ जाएगी| Preview पर क्लिक करने से थीम ब्राउज़र में देख सकते हैं| Activate पर क्लिक करने से साइट पर थीम अप्लाई हो जाती है|   


जो भी थीम आप चुनते हैं उसे आप अपनी इच्छानुसार डिज़ाइन कर सकते हैं| इसके लिए customize लिंक पर क्लिक करना होगा| जो भी थीम activate करते हैं उसी थीम पर Customize का लिंक आ जाता है इस पर क्लिक करके थीम को अपने अनुसार डिज़ाइन कर सकते हैं| कस्टमाइज करते समय हमें थीम में हुए बदलाव भी दिखते रहते हैं|  


जैसा कि ऊपर चित्र में देख सकते हैं लेफ्ट साइड बार में थीम में एडिट व बदलाव करने के बहुत सारे ऑप्शन हैं जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उससे हुए बदलाव राइट साइड की विंडो में दिखेंगे| इस तरह थीम्स में एडिट करके आप अपनी वेबसाइट को मनचाहा डिज़ाइन और लेआउट दे सकते हैं| जैसा कि आप देख सकते हैं लेफ्ट साइड बार में थीम एडिट करने के बहुत सारे ऑप्शन हैं इन हर एक ऑप्शन के बारे में अगली पोस्टों में सीखेंगे|  

1 Review:

  1. Hello! Great article and thank You for Providing Such a Unique and valuable information on The TechBagz for your readers. I really appreciate it. You can also visit computer definition in hindi for more TechBagz related information and knowledge.

    ReplyDelete

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें