Contact us

वर्डप्रेस में पोस्ट कैसे लिखें

How to write posts in wordpress in Hindi

इस पोस्ट में हम सीखेंगे कि वर्डप्रेस में पोस्ट कैसे बनाते हैं| पोस्ट को आर्टिकल्स भी कहते हैं इसके अलावा इसे ब्लॉग पोस्ट्स व ब्लॉग आर्टिकल्स भी कहते हैं| पोस्ट के अंदर वेबसाइट का कंटेंट लिखा जाता कंटेंट कई प्रकार का हो सकता है जैसे टेक्स्ट, ऑडियो, फोटो, वीडियो आदि| आइये वर्डप्रेस में पोस्ट बनाने के स्टेप्स देखते हैं :- 




1) सबसे पहले ब्राउज़र में वर्डप्रेस का डैशबोर्ड खोलें| डैशबोर्ड ओपन करने का तरीका पिछली पोस्ट में बताया गया है|

2) डैशबोर्ड  के लेफ्ट साइड बार मेनू में Posts का लिंक है उस पर माउस ले जाएँ और Add New Post लिंक पर क्लिक करें|


Add New पर क्लिक करने पर यह पेज ओपन होगा इस पेज में पोस्ट का कंटेंट लिखना होता है|


Add title में पोस्ट का टाइटल लिखना होता है कि पोस्ट किस बारे में है| टाइटल के नीचे पोस्ट का कंटेंट लिखा जाता है| पोस्ट लिखने के बाद यदि देखना हो कि पोस्ट वेबसाइट में कैसे दिखेगी तो उसके लिए ऊपर Preview बटन पर क्लिक करें| पोस्ट को पब्लिश करने के लिए Publish बटन पर क्लिक करें| जब पोस्ट पब्लिश हो जाती है तो इसी पेज में राइट साइड में View Post का लिंक बन जाता है इस पर क्लिक करके देख सकते हैं कि पोस्ट का कंटेंट कैसा दिख रहा है| यदि यह देखना है कि पूरी की पूरी वेबसाइट कैसी दिख रही है तो उसके लिए ब्राउज़र के एड्रेस बार में यूआरएल लिखें localhost/wordpress_folder_name

ऊपर बताये गए स्टेप्स से जितनी चाहें पोस्ट वेबसाइट में बनाकर डाल सकते हैं| अभी आप जब ब्राउज़र में अपनी साइट को देख रहे होंगे तो वेबसाइट का फॉर्मेट, लेआउट और डिज़ाइन बहुत साधारण सा नजर आ रहा होगा| वर्डप्रेस में डिफॉल्ट साधारण तरह के वेबसाइट थीम्स ही होती है| दूसरी थीम्स भी लगाई जा सकती हैं जो कि हम आगे की पोस्टों में सिख्नेगे| 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें