Contact us

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम What is Android Operating System in Hindi
एंड्राइड एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की गूगल द्वारा  बनाया गया है| एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम छोटे डिवाइसिस के लिए बनाया गया है जैसे मोबाइल, टेबलेट, स्मार्ट फोन्स आदि|

एंड्राइड (Android) ऑपरेटिंग सिस्टम का कर्नल लिनक्स OS के कर्नल पर आधारित है| कर्नल ऑपरेटिंग सिस्टम का एक मुख्य व सेंट्रल हिस्सा होता है| ऑपरेटिंग सिस्टम के जितने भी कार्य होते हैं वे सब OS के इसी हिस्से से होकर गुजरते हैं|



Android एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है इसलिए कोई भी इसमें बदलाव करके मोबाइल फोन्स में इनस्टॉल कर सकता है| हर कम्पनी अपने हिसाब से एंड्राइड में बदलाव करके एंड्राइड को अपने फोन्स में इनस्टॉल करती हैं| इसलिए सभी कंपनियों के मोबाइल्स का  ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस अलग अलग होता है जबकि OS सभी मोबाइल्स में एक ही होता हो|

एंड्राइड में बहुत से फीचर्स, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर व एप्प्स बने होते हैं जिनकी मदद से मोबाइल से फोन करने के अलावा और भी बहुत से कार्य किये जा सकते हैं| एंड्राइड में थर्ड पार्टी सॉफ्टवर्स भी  आसानी से इनस्टॉल किये जा सकते हैं|

अगर चाहें तो कोई भी नए एप्प व सॉफ्टवेयर बनाकर एंड्राइड में इनस्टॉल कर उपयोग कर सकता है| एंड्राइड के लिए जितनी भी प्रोग्रामिंग की जाती है वे जावा लैंग्वेज में की जाती है| जावा में बने जितने भी सॉफ्टवेयर व एप्प्स होते हैं वे JVM नामक सॉफ्टवेयर से रन होते हैं| एंड्राइड में भी JVM बना हुआ होता है यही JVM एंड्राइड में एप्प्स को चलाता है|  प्रोग्रामिंग के लिए गूगल कम्पनी एंड्राइड की फ्री सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट उपलब्ध कराती है इस किट के जरिये सॉफ्टवेयर डेवलपर आसानी से एंड्राइड एप्प्स व सॉफ्टवेयर बना सकते हैं|

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें