Contact us

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है और कैसे काम करता है

What is Operating system software and How its work in Hindi 


ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) एक ऐसा प्रोग्रामसॉफ्टवेयर होता है जो कि यूजर को एक ऐसा यूजर इंटरफ़ेस (User Interface) उपलब्ध कराता है जिसके जरिये यूजर कंप्यूटर जैसी जटिल मशीन को बहुत ही आसानी से उपयोग व नियंत्रित कर सकते हैं| ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य है कंप्यूटर में मौजूद विभिन्न हार्डवेयर हिस्सों को नियंत्रित करना जैसे मेमोरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले स्क्रीन, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर आदि इसके साथ साथ ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिये यूजर अपने प्रोग्राम व सॉफ्टवेयरों को कंप्यूटर मशीन में चला सकते हैं|

ऑपरेटिंग सिस्टम के मुख्य कार्य :-

1) ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के हार्डवेयर डिवाइसिस को नियंत्रित करता है| 
2)  ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर प्रोग्राम को कंप्यूटर मशीन पर चलाने की सुविधा प्रदान करता है|
3)  कंप्यूटर के हार्डवेयर हिस्सों के इनपुट और आउटपुट सिगनलों को नियंत्रित करता है जैसे हार्ड डिस्क। प्रिंटर, पोर्ट्स आदि| 
4) ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर मेमोरी को नियंत्रित कर प्रोग्राम व सॉफ्टवेयरों को कंप्यूटर में चलाता है| 
5) ऑपरेटिंग सिस्टम बाहरी हार्डवेयर डिवाइसिस को भी नियंत्रित करता है| बाहरी हार्डवेयर डिवाइसिस ऐसे डिवाइसिस होते हैं जो कि कंप्यूटर का हिस्सा नहीं होते और जिन्हे  कंप्यूटर के साथ सलंग्न व जोड़ा (attach) जा सकता है जैसे प्रिंटर, USB केबल्स, हेडफोन आदि|

जब भी कंप्यूटर को चालू किया जाता है तो सबसे पहले BIOS नामक सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में रन होता है यह सॉफ्टवेयर देखता है कि कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर, इनपुट और आउटपुट डिवाइसिस ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं| इसके बाद BIOS सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम को कण्ट्रोल दे देता है अब ऑपरेटिंग सिस्टम पूरे कंप्यूटर का कण्ट्रोल अपने पास ले लेता है और यूजर को एक जटिल मशीन की बजाय बहुत आसान सा इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है जिससे यूजर कंप्यूटर मशीन से आसानी से अपना काम ले सकते हैं|

कुछ लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम -:

  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 
  • लिनक्स व यूनिक्स 
  • मैक 
  • मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्राइड, एप्पल आइओस, ब्लैकबेरी आदि| 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें