गूगल क्या है
गूगल एक अमेरिकन बहुराष्ट्रीय कम्पनी है जो कि इंटरनेट से संबंधित सेवाएं और प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है जैसे कि ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक, सर्च इंजन, क्लाउड कम्प्यूटिंग, सॉफ्टवेर, हार्डवेयर आदि| गूगल की शरुआत एक अनुसंधान परियोजना कार्य के रूप में 1996 में लैरी पेज और सारगी ब्रिन द्वारा हुई थी इस समय यह दोनों स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र थे| यहीं से उन्होंने गूगल सर्च इंजन की शुरुआत की थी|
गूगल के संस्थापक
लैरी पेज और सारगी ब्रिन
गूगल कम्पनी के सीईओ (CEO)
गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई हैं इन्हे 2 अक्टूबर 2015 को सीईओ पद के लिए चुना गया था|
गूगल शब्द की फुल फॉर्म
गूगल शब्द की फुल फॉर्म से संबंधित कई प्रकार की भ्रान्ति हैं क्योंकि यह नाम गूगल के संस्थापकों लैरी पेज और सारगी ब्रिन ने अपनी तरफ से बनाकर रखा था| वैसे Google शब्द का संबंध Googol से है| Googol का मतलब होता है 'बहुत बड़ी संख्या'|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें