Contact us

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर

What is open source software in Hindi 


ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसका सोर्स कोड (source code) सार्वजनिक रूप से उपलब्ध (Publicly Accessible) होता है| इसका मतलब है सोर्स कोड कोई भी देख सकता है, सोर्स कोड में परिवर्तन कर सकता है और अपनी तरफ से सॉफ्टवेयर का नया version दुबारा प्रदर्शित ( Release रिलीज़ ) कर सकता है| 

सोर्स कोड (Source Code) सॉफ्टवेयर का वह पार्ट होता है जिसे कि सॉफ्टवेयर उपयोग करने वाले यूजर नहीं देख सकते| ये वह कोड होता है जिसके जरिये सॉफ्टवेयर अपना कार्य करता है| सोर्स कोड में परिवर्तन करके सॉफ्टवेयर की कार्य प्रणाली में परिवर्तन किया जा सकता है| प्रोग्रामर जिन्हे सॉफ्टवेयर का सोर्स कोड उपलब्ध होता है वह कोड में परिवर्तन (changes) कर सॉफ्टवेयर की कार्य प्रणाली में और अधिक सुधार कर सकते हैं, नए कार्य सॉफ्टवेयर में जोड़ सकते हैं और सॉफ्टवेयर में मौजूदा दोष (Bugs) दूर कर सकते हैं| 

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर में सॉफ्टवेयर बनाने वाला व्यक्ति, संगठन या कंपनी सॉफ्टवेयर को फ्री उपलब्ध कराती है और सोर्स कोड (Source Code) को भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराती है और यह अधिकार देती है कि कोई भी सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड में परिवर्तन कर सकता है और अपनी तरफ से दुबारा सॉफ्टवेयर का नया version लोगों में बाँट (Distribute) सकता है| इसके विपरीत स्वामित्व सॉफ्टवेयर (Proprietary Software) ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जिसमे सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी सोर्स कोड को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं कराती (Not Publicly Accessible) और न ही ये अधिकार देती है कि कोई भी सॉफ्टवेयर में परिवर्तन कर सॉफ्टवेयर का नया version बाँट (Distribute) सके| 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें