Contact us

What is WAN or Wide Area Network in Hindi

वाइड एरिया नेटवर्क


वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network) ऐसा नेटवर्क होता है जो कि बड़े भौगोलिक क्षेत्र जैसे एक शहर से दूसरे शहर या एक देश से दूसरे देश तक नेटवर्किंग का कार्य करता है| WAN छोटे छोटे नेटवर्क जैसे LAN (लॉकल एरिया नेटवर्क) और MAN (मेट्रो एरिया नेटवर्क) को जोड़कर बड़े नेटवर्क का निर्माण करता है| उदाहरण के लिए अगर किसी कम्पनी के ऑफिस अलग अलग शहरों में हैं और सभी ऑफिसों में LAN नेटवर्क मौजूद है तो इन सभी ऑफिसों के LAN नेटवर्कस को जोड़कर बड़ा नेटवर्क WAN बनाया जा सकता है| इस तरह एक शहर के ऑफिस के LAN नेटवर्क में मौजूद कंप्यूटर दूसरे शहर के ऑफिस के LAN नेटवर्क में मौजूद कंप्यूटर से संवाद व कम्युनिकेशन कर सकता है| WAN में मौजूद अलग अलग LAN नेटवर्कस को पब्लिक ट्रांसमिशन लाइन जैसे फ़ोन लाइन या प्राइवेट नेटवर्क्स प्रोवाइडर लाइन (Private Network Provider) और नेटवर्किंग डिवाइसिस जैसे राऊटर, स्विच, मॉडम, फ़ायरवॉल आदि के जरिये आपस में जोड़ा जाता है| इंटरनेट के द्वारा भी छोटे छोटे बहुत सारे नेटवर्क को आपस में जोड़कर WAN बनाया जा सकता है| दुनिया का सबसे बड़ा WAN नेटवर्क इंटरनेट है इंटरनेट में बहुत सारे नेटवर्क आपस में जुड़े हुए हैं इसलिए इंटरनेट को नेटवर्कों का नेटवर्क भी (Network of networks) कहा जाता है|           

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें