Contact us

What is Scripting programming language in Hindi

स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है


स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज ऐसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है जो कि रन होने से पहले इंटरप्रेटिंग स्टेप से होकर गुजरती हैं| इंटरप्रेटिंग स्टेप में प्रोग्राम के सोर्स कोड को एक ही बार में पढ़के मशीन कोड  बनाने की बजाय सोर्स कोड की एक एक इंस्ट्रक्शंस को एक एक करके पढ़ा और रन किया जाता है| जिन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का सोर्स कोड एक ही बार में पढ़के पूरे प्रोग्राम का मशीन कोड बना लिया जाता है उन्हें कम्पाइलड लैंग्वेज कहते हैं इसके विपरीत जिन लैंग्वेज का सोर्स कोड एक एक करके कम्पाइल और फिर रन किया जाता है उन्हें स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज व इंटरप्रेटिंग लैंग्वेज कहते हैं|  स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज को रन करने के लिए जिस प्रोग्राम का उपयोग होता है उसे इंटरप्रेटर कहते हैं| स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज के उदाहरण हैं :- PHP, Javascript, Perl आदि|
  

1 Review:

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें