Contact us

इंटरप्रेटर क्या होता है

What is Interpreter Know in Hindi


इंटरप्रेटर एक ऐसा सॉफ्टवेयरकंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो कि हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे कंप्यूटर प्रोग्राम को मशीन कोड में बदल देता है| चूँकि कंप्यूटर केवल मशीन कोड ही समझता है इसलिए यह जरूरी है कि कंप्यूटर की मैमोरी में मशीन कोड में लिखे प्रोग्राम ही लोड किये जाए| लेकिन मशीन कोड में प्रोग्राम लिखना इंसानों के लिए मुश्किल होता है क्योंकि इसमें केवल बाइनरी नंबर 0 और 1 ही उपयोग किये जाते हैं| इसके विपरीत हाई लेवल लैंग्वेज में अंग्रेजी के शब्दों का अधिक उपयोग किया जाता है इसलिए हम इंसानों के लिए हाई लेवल लैंग्वेज में प्रोग्राम लिखना आसान हैं| हाई लेवल लैंग्वेज में लिखे प्रोग्राम को मशीन कोड में बदलने के लिए इंटरप्रेटर का उपयोग किया जाता है| ऐसी सॉफ्टवेयर व प्रोग्राम जो कि हाई लेवल लैंग्वेज को मशीन लैंग्वेज में बदल देते हैं उन्हें ट्रांसलेटर कहा जाता है| ट्रांसलेटर की मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं 1) कम्पाइलर और 2) इंटरप्रेटर    

हालांकि दोनों ट्रांसलेटर कम्पाइलर और इंटरप्रेटर एक ही काम करते हैं हाई लेवल लैंग्वेज प्रोग्राम को मशीन कोड में बदल देते हैं लेकिन दोनों में कुछ अंतर है| अंतर जानने के लिए यहां नीचे क्लिक करें| 

Compiler (कम्पाइलर) और Interpreter(इंटरप्रेटर) में अंतर   

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें