Contact us

PHP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

What is PHP programming language Explain in Hindi 


PHP एक स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Scripting programming language) है जो कि सर्वर साइड में रन होती होती है| यह एक स्क्रिप्टिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जो कि वेबसाइट्स और वेब ऍप्लिकेशन्स मे इस्तेमाल की जाती है|
PHP का मतलब है Hypertext Pre-Processor इसे पहले Personal Home Pages कहा जाता था|

स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज (Scripting language) ऐसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है जिसमे एक एक करके इंस्ट्रक्शंस एक्सेक्यूट (Execute) होती है| स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज कम्पाइलड लैंग्वेज (Compiled Language) से भिन्न होती है| कम्पाइलड लैंग्वेज में पहले पूरा प्रोग्राम कम्पाइल किया जाता है इस प्रोसेस में पूरा प्रोग्राम मशीन कोड में बदला जाता है, इसके बाद कंप्यूटर प्रोग्राम को रन करता है अगर कम्पाइल करते दौरान कोई त्रुटि या error आ गयी तो प्रोग्राम मशीन कोड में नहीं बदलता और कंप्यूटर प्रोग्राम को चला नहीं सकता| इसके विपरीत स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज में पूरे प्रोग्राम के बजाय एक एक इंस्ट्रक्शन को कम्पाइल करके कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन रन  करके के लिए दे दी जाती है| स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज में जब तक ऐसी इंस्ट्रक्शन नहीं आती जिसमे कोई error हो उससे पहले तक की सभी इंस्ट्रक्शंस रन हो जाती है इसके विपरीत कम्पाइलड लैंग्वेज में अगर पूरे प्रोग्राम में कहीं भी error हो तो प्रोग्राम रन नहीं किया जा सकता|   

PHP लैंग्वेज में लिखे प्रोग्राम केवल सर्वर कंप्यूटरक्लाइंट-सर्वर मॉडल में चलते हैं|  इसके लिए सर्वर कंप्यूटर में PHP इंटरप्रेटर इंस्टाल किया जाता है जो कि PHP के प्रोग्राम को रन करता है| PHP के प्रोग्राम को रन करने के लिए क्लाइंट सॉफ्टवेयर जैसे ब्राउज़र PHP फाइल की रेक़ुएस्ट सर्वर कंप्यूटर को भेजता है सर्वर कंप्यूटर PHP फाइल में लिखे प्रोग्राम को रन करता है और जो भी आउटपुट होता है उसे नेटवर्क के जरिये क्लाइंट सॉफ्टवेयर को भेज देता है| 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें