NAT | What is net address translation in Hindi
NAT नेटवर्क एड्रेस ट्रांसलेशन एक ऐसा सिस्टम है जिसके जरिये 'प्राइवेट आईपी नेटवर्क' में मौजूद कम्प्यूटर्स बाहरी पब्लिक आईपी नेटवर्क जैसे इंटरनेट से कनेक्ट हो सकते हैं| चूँकि आईपी एड्रेसेस की संख्या सिमित होती है इसलिए यह जरुरी है कि कम से कम आईपी एड्रेसेस कम्प्यूटर्स व डिवाइसिस को दिए जाएँ| NAT सिस्टम इसलिए ही डिज़ाइन किया गया था ताकि आईपी एड्रेसेस का कन्ज़र्वेशन व सरंक्षण हो सके|
NAT सिस्टम राऊटर जैसी डिवाइसिस जो कि एक नेटवर्क को दूसरे नेटवर्क से जोड़ने का कार्य करते हैं में इनस्टॉल किया जाता है| NAT सिस्टम में राऊटर को पब्लिक आईपी एड्रेस दिया जाता है और प्राइवेट नेटवर्क के अंदर मौजूद कम्प्यूटर्स व रिसोर्सेज को प्राइवेट आईपी एड्रेसेस दिया जाता है| जब भी NAT में मौजूद कंप्यूटर बाहरी नेटवर्क से कम्यूनिकेट करते हैं तो वह रिक्वेस्ट राऊटर को भेजते हैं राऊटर इन सभी कम्प्यूटर्स की और से बाहरी नेटवर्क को रिक्वेस्ट भेजता है| इसके विपरीत जब भी बाहरी नेटवर्क का कोई कंप्यूटर या मशीन इस प्राइवेट नेटवर्क में मौजूद कंप्यूटर से सम्पर्क स्थापित करती है तो रिक्वेस्ट राऊटर के पास ही जाती है फिर राऊटर इस रिक्वेस्ट को उस कंप्यूटर के पास भेज देता है जिसके लिए यह रिक्वेस्ट आई थी| इस तरह NAT सिस्टम प्राइवेट नेटवर्क और बाहरी दूसरे आईपी नेटवर्कों के बीच में सम्पर्क स्थापित कर एक एजेंट की तरह कार्य करता है|
NAT सिस्टम को उपयोग में लाने से पूरे नेटवर्क के लिए केवल एक ही पब्लिक आईपी एड्रेसेस उपयोग होता है इसका मतलब है कि बाहरी नेटवर्क एक ही आईपी एड्रेस के जरिये इस प्राइवेट नेटवर्क के कम्प्यूटरों से सम्पर्क स्थापित करते हैं जिससे नेटवर्क के सभी कम्प्यूटर्स व रिसोर्सेज बाहरी दुनिया से छुपे रहते हैं और सुरक्षित रहते हैं|
NAT के जरिये अधिक संख्या में आईपी एड्रेसेस को संग्रहित रख सकते हैं इसके साथ साथ यह नेटवर्क को बाहरी दुनिया से भी सुरक्षा प्रदान करता है क्योंकि राऊटर जिसमे NAT सिस्टम इनस्टॉल होता है के जरिये ही प्राइवेट नेटवर्क के कम्प्यूटर्स बाहरी नेटवर्कों व बाहरी नेटवर्क के कम्प्यूटर्स इस प्राइवेट नेटवर्क के कम्प्यूटरों से सम्पर्क स्थापित करते हैं|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें