Contact us

डाटा स्ट्रक्चर क्या होता है

What is Data Structure in Computing in Hindi


डाटा स्ट्रक्चर एक ऐसा विशेष फॉर्मेट होता है जिसमे डाटा को विशेष तरीके से स्टोर व व्यवस्थित किया जाता है ताकि डाटा पर ऑपरेशन व प्रोसेसिंग प्रभावी व अनुकूल (Effective and Optimize) ढंग से की जा सके| सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाले डाटा स्ट्रक्चर हैं :- Array, File, Record, Table , tree, linked list, stack, queue आदि| हर एक डाटा स्ट्रक्चर किसी विशेष प्रकार की समस्या को हल करने में सहायक होता है|

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि में बहुत से डाटा स्ट्रक्चर बने मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार के डाटा पर प्रभावी ढंग से प्रोसेसिंग की जा सकती है| प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज में सामान्य रूप से इस्तेमाल होने वाला डाटा स्ट्रक्चर Array होता है| लगभग सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज Array डाटा स्ट्रक्चर बना हुआ मिलता है|       

1 Review:

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें