Contact us

FTP प्रोटोकॉल

FTP Protocol in Hindi


 FTP प्रोटोकॉल एक ऐसी नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा नेटवर्क में मौजूद कम्प्यूटर्स एक दूसरे से फाइलें डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं| FTP प्रोटोकॉल क्लाइंट सर्वर मॉडल पर आधारित है| FTP प्रोटोकॉल की शब्दावली में सर्वर कंप्यूटर को FTP सर्वर कहते हैं| इस प्रोटोकॉल में सर्वर कंप्यूटर अपनी मेमोरी में मौजूद फाइलों को डाउनलोड करने की सर्विस उपलब्ध कराता है| क्लाइंट कंप्यूटर "FTP सर्वर कंप्यूटर" से कनेक्ट होकर फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ क्लाइंट कम्प्यूटर्स अपनी फाइलों को FTP सर्वर पर अपलोड भी कर सकते हैं| 

जब क्लाइंट मशीन FTP सर्वर से कनेक्ट होती है तो FTP सर्वर ऑथेंटिकेशन (Authentication) के लिए यूजरनाम और पासवर्ड मांगता है| बिना यूजरनाम और पासवर्ड के क्लाइंट मशीनें FTP सर्वर से कनेक्ट नहीं हो सकती| बहुत से FTP सर्वर ऐसे भी होते हैं जिनसे बिना किसी यूजरनाम और पासवर्ड के कनेक्ट हो सकते हैं इसे Anoynomous access (गुमनाम एक्सेस) कहते हैं| यदि क्लाइंट कंप्यूटर FTP सर्वर से  Anoynomous access लेता है तो सर्वर केवल लिमिटेड सर्विसेज ही क्लाइंट को उपलब्ध कराता है| यदि FTP सर्वर की सभी सर्विसेज का लाभ लेना हो तो क्लाइंट मशीन तो यूजरनाम और पासवर्ड के जरिये ही सर्वर से एक्सेस लेना होता है|

FTP सर्वर से कनेक्ट होने के लिए क्लाइंट कंप्यूटर में "FTP क्लाइंट सॉफ्टवेयर" को इंस्टाल होना चाहिए| बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम में FTP क्लाइंट इनस्टॉल हुए आते हैं जैसे विंडोज में FTP क्लाइंट को CMD व कमांड प्रांप्ट (Command Prompt) में रन कर सकते हैं| इसे FTP client का "कमांड लाइन इंटरफ़ेस (command Line Interface)" भी कहते हैं| इसमें सर्वर कंप्यूटर से कनेक्ट व फाइलें डाउनलोड करने के लिए कमांड लिखनी पड़ती हैं| चूँकि कमांड लिखना थोड़ा कष्टदायी होता है इसलिए बहुत से "GUI FTP क्लाइंट सॉफ्टवेयर" भी आते हैं| यह FTP GUI क्लाइंट बहुत ही आसान यूजर इंटरफ़ेस उपलब्ध कराते हैं जिसके जरिये FTP सर्वर से कनेक्ट होना बहुत  ही आसान हो जाता है| बहुत इस्तेमाल होने वाला GUI FTP क्लाइंट है जिसका नाम FileZilla है| इसके अलावा और भी बहुत से GUI FTP क्लाइंट उपलब्ध हैं|                    

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें