FTP Protocol in Hindi
FTP प्रोटोकॉल एक ऐसी नेटवर्किंग प्रोटोकॉल है जिसके द्वारा नेटवर्क में मौजूद कम्प्यूटर्स एक दूसरे से फाइलें डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं| FTP प्रोटोकॉल क्लाइंट सर्वर मॉडल पर आधारित है| FTP प्रोटोकॉल की शब्दावली में सर्वर कंप्यूटर को FTP सर्वर कहते हैं| इस प्रोटोकॉल में सर्वर कंप्यूटर अपनी मेमोरी में मौजूद फाइलों को डाउनलोड करने की सर्विस उपलब्ध कराता है| क्लाइंट कंप्यूटर "FTP सर्वर कंप्यूटर" से कनेक्ट होकर फाइलें डाउनलोड कर सकते हैं इसके साथ क्लाइंट कम्प्यूटर्स अपनी फाइलों को FTP सर्वर पर अपलोड भी कर सकते हैं|
जब क्लाइंट मशीन FTP सर्वर से कनेक्ट होती है तो FTP सर्वर ऑथेंटिकेशन (Authentication) के लिए यूजरनाम और पासवर्ड मांगता है| बिना यूजरनाम और पासवर्ड के क्लाइंट मशीनें FTP सर्वर से कनेक्ट नहीं हो सकती| बहुत से FTP सर्वर ऐसे भी होते हैं जिनसे बिना किसी यूजरनाम और पासवर्ड के कनेक्ट हो सकते हैं इसे Anoynomous access (गुमनाम एक्सेस) कहते हैं| यदि क्लाइंट कंप्यूटर FTP सर्वर से Anoynomous access लेता है तो सर्वर केवल लिमिटेड सर्विसेज ही क्लाइंट को उपलब्ध कराता है| यदि FTP सर्वर की सभी सर्विसेज का लाभ लेना हो तो क्लाइंट मशीन तो यूजरनाम और पासवर्ड के जरिये ही सर्वर से एक्सेस लेना होता है|
FTP सर्वर से कनेक्ट होने के लिए क्लाइंट कंप्यूटर में "FTP क्लाइंट सॉफ्टवेयर" को इंस्टाल होना चाहिए| बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम में FTP क्लाइंट इनस्टॉल हुए आते हैं जैसे विंडोज में FTP क्लाइंट को CMD व कमांड प्रांप्ट (Command Prompt) में रन कर सकते हैं| इसे FTP client का "कमांड लाइन इंटरफ़ेस (command Line Interface)" भी कहते हैं| इसमें सर्वर कंप्यूटर से कनेक्ट व फाइलें डाउनलोड करने के लिए कमांड लिखनी पड़ती हैं| चूँकि कमांड लिखना थोड़ा कष्टदायी होता है इसलिए बहुत से "GUI FTP क्लाइंट सॉफ्टवेयर" भी आते हैं| यह FTP GUI क्लाइंट बहुत ही आसान यूजर इंटरफ़ेस उपलब्ध कराते हैं जिसके जरिये FTP सर्वर से कनेक्ट होना बहुत ही आसान हो जाता है| बहुत इस्तेमाल होने वाला GUI FTP क्लाइंट है जिसका नाम FileZilla है| इसके अलावा और भी बहुत से GUI FTP क्लाइंट उपलब्ध हैं|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें