Contact us

नेटवर्किंग में डाटा पैकेट क्या होता है

What is Data Packet in Networking in Hindi


डाटा पैकेट नेटवर्क में चलने वाले डाटा की मुलभुत इकाई (Basic Unit) होती है| नेटवर्क में जाने से पहले इनफार्मेशन व डाटा को छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ दिया जाता हैं फिर यही डाटा के छोटे छोटे टुकड़े नेटवर्क में यात्रा करके एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचते हैं| इनफार्मेशन व डाटा के इन्ही छोटे छोटे टुकड़ों को डाटा पैकेट कहते हैं| जब डाटा पैकेट नेटवर्क में अपने गंतव्य (Destination) स्थान पर पहुँच जाते हैं तो इन सभी डाटा के छोटे छोटे टुकड़ों को वापस जोड़ लिया जाता है|

डाटा पैकेट की सरंचना (Structure) कैसी होगी यह इस पर निर्भर करता है कि नेटवर्क में डाटा व इनफार्मेशन भेजने के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जा  रहा है| किसी भी डाटा पैकेट के दो हिस्से होते हैं:- 1) हैडर (Header) और 2) पेलोड एरिया व डाटा एरिया (Payload Area).

1) हैडर - इस हिस्से में जो डाटा मौजूद होता है वह डाटा पैकेट के बारे में जानकारी देता है जैसे कि
  • डाटा पैकेट का गंतव्य स्थान (Destination Address) क्या है|
  • पैकेट का सोर्स एड्रेस क्या है|
  • पैकेट किस प्रोटोकॉल के जरिये भेजा जा रहा है
  • पैकेट का क्या कर्म नंबर (Sequence Number) है| इसी कर्म नंबर के जरिये गंतव्य स्थान पर पैकेट को सही कर्म में जोड़ा जाता है इत्यादि|


2) पेलोड एरिया (Payload Area) - डाटा पैकेट के इस हिस्से में असल इनफार्मेशन व डाटा होता है जिसे नेटवर्क में दूसरी मशीनों को भेजना होता है|

नेटवर्क में जितना भी डाटा भेजा जाता है वे सभी नेटवर्क में मौऊद रॉउटरों से होकर गुज़रता है| डाटा पैकेट्स भी रॉउटरों से होकर गुजरते हैं राऊटर इन डाटा पैकेट्स के हैडर वाले हिस्से में मौजूद  जानकारी को पढ़ते  व विश्लेषण करतें हैं और इसके अनुसार पैकेट को उसके गंतव्य स्थान पर पहुँचने में मदद करते हैं| 
         

2 Reviews:

  1. कंप्यूटर के लिए बहुत अच्छी वेबसाइट बनाई है आपने.

    ReplyDelete

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें