What is Data Packet in Networking in Hindi
डाटा पैकेट नेटवर्क में चलने वाले डाटा की मुलभुत इकाई (Basic Unit) होती है| नेटवर्क में जाने से पहले इनफार्मेशन व डाटा को छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़ दिया जाता हैं फिर यही डाटा के छोटे छोटे टुकड़े नेटवर्क में यात्रा करके एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचते हैं| इनफार्मेशन व डाटा के इन्ही छोटे छोटे टुकड़ों को डाटा पैकेट कहते हैं| जब डाटा पैकेट नेटवर्क में अपने गंतव्य (Destination) स्थान पर पहुँच जाते हैं तो इन सभी डाटा के छोटे छोटे टुकड़ों को वापस जोड़ लिया जाता है|
डाटा पैकेट की सरंचना (Structure) कैसी होगी यह इस पर निर्भर करता है कि नेटवर्क में डाटा व इनफार्मेशन भेजने के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जा रहा है| किसी भी डाटा पैकेट के दो हिस्से होते हैं:- 1) हैडर (Header) और 2) पेलोड एरिया व डाटा एरिया (Payload Area).
1) हैडर - इस हिस्से में जो डाटा मौजूद होता है वह डाटा पैकेट के बारे में जानकारी देता है जैसे कि
- डाटा पैकेट का गंतव्य स्थान (Destination Address) क्या है|
- पैकेट का सोर्स एड्रेस क्या है|
- पैकेट किस प्रोटोकॉल के जरिये भेजा जा रहा है
- पैकेट का क्या कर्म नंबर (Sequence Number) है| इसी कर्म नंबर के जरिये गंतव्य स्थान पर पैकेट को सही कर्म में जोड़ा जाता है इत्यादि|
नेटवर्क में जितना भी डाटा भेजा जाता है वे सभी नेटवर्क में मौऊद रॉउटरों से होकर गुज़रता है| डाटा पैकेट्स भी रॉउटरों से होकर गुजरते हैं राऊटर इन डाटा पैकेट्स के हैडर वाले हिस्से में मौजूद जानकारी को पढ़ते व विश्लेषण करतें हैं और इसके अनुसार पैकेट को उसके गंतव्य स्थान पर पहुँचने में मदद करते हैं|
nice
ReplyDeleteकंप्यूटर के लिए बहुत अच्छी वेबसाइट बनाई है आपने.
ReplyDelete