Contact us

गूगल क्रोम  में साइन इन कैसे करें  How to Sign in to Google chrome in hindi
जब भी आप किसी वेबसाइट में साइन इन होते हैं तो वे वेबसाइट आपके वेब ब्राउज़र के जरिये आपकी कुछ जानकारियों को अपने डेटाबेस में स्टोर कर लेती है ताकि आपको एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस व वेबसाइट की तरफ से अच्छी सर्विसेज उपलब्ध करायी जा सकें। अब देखते हैं कि गूगल क्रोम में साइन इन करने से क्या होता है।



जब आप गूगल क्रोम में साइन इन करते हैं तो आपका गूगल अकाउंट ब्राउज़र से कनेक्ट हो जाता है ताकि आपका ब्राउज़र का अनुभव अच्छा हो सके। जब आप क्रोम में साइन इन कर देते हैं तो आपके ब्राउज़र में मौजूद आपकी जानकारियां आपके गूगल अकाउंट से कनेक्ट हो जाती हैं। यानी कि यह जानकारियां आपके गूगल अकाउंट के डेटाबेस में स्टोर हो जाती हैं। इन जानकारियों में शामिल हैं आपके क्रोम ब्राउज़र का डेटा जैसे आपके बुकमार्क्स (Bookmarks), पासवर्ड, आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री (Browsing history) तथा अन्य सेटिंग्स जो कक्रोम ब्राउज़र में डिफॉल्ट सेट हुई होती हैं या जो आपने सेट की हुई होती हैं। गूगल क्रोम में साइन इन करने का एक फायदा यह है कि जब आप दूसरे डिवाइसिस से या दूसरे कम्प्यूटर्स में से गूगल क्रोम चलाते हैं तो जो जानकारी आपके गूगल अकाउंट के जरिये डेटाबेस में स्टोर होती है वे इन दूसरे डिवाइसिस में मौजूद गूगल क्रोम से कनेक्ट हो जाती है लेकिन ऐसा तभी होता है जब आप दूसरे डिवाइसिस में मौजूद  गूगल क्रोम में साइन इन करते हैं। इस तरह आप जिस चाहें डिवाइस में क्रोम ब्राउज़र चलायें आपका अनुभव सभी डिवाइसिस में एक जैसा ही होगा।

जब आप गूगल क्रोम में साइन इन होते हैं तो आप जीमेल, यूट्यूब, सर्च व गूगल कि अन्य सर्विसेज से भी साइन इन हो जाते हैं।

अगर आप किसी ऐसे डिवाइस या कंप्यूटर से गूगल क्रोम चलाते हैं जो कि भरोसेमंद नहीं है तो उन डिवाइसेस में क्रोम में साइन इन करें। क्योंकि अगर आप साइन इन करेंगे तो इससे आपका गूगल अकाउंट क्रोम से कनेक्ट हो जाएगा और आपके इनफार्मेशन के डेटा की एक कॉपी क्रोम में आ जाएगी। इसका मतलब है कि अगर कोई दूसरा शख्स इस डिवाइस से आपकी इनफार्मेशन को पढ़ सकता है। जब आपका डेटा कंप्यूटर नेटवर्क्स के जरिये गूगल सर्वर से क्रोम ब्राउज़र तक आता है तो सुरक्षा के लिए आपके डेटा को एन्क्रिप्टेड रूप (Encrypted form) में रखा जाता है। गूगल क्रोम में साइन इन करने के बाद आप चुन सकते हैं कि किस इनफार्मेशन को एन्क्रिप्ट (Encrypt) रखना है और किसे नहीं। 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें