Contact us

C कम्पाइलर सेटअप

C Enviroment set up [Hindi]


C लैंग्वेज में प्रोग्रामिंग करने के लिए टेक्स्ट एडिटर और C कम्पाइलर की जरूरत होती है|

टेक्स्ट एडिटर किसी भी तरह का हो सकता है सिंपल नोटपैड इस्तेमाल कर सकते हैं या कुछ एडवांस टेक्स्ट एडिटर जैसे नोटपैड++, सबलाइम आदि| टेक्स्ट एडिटर में प्रोग्रामिंग का सोर्स कोड लिखना होता है| सोर्स कोड में अंग्रेजी भाषा और विभिन्न प्रकार के चिन्हों का उपयोग किया जाता है|


C की सोर्स कोड की फाइल की एक्सटेंशन  .c होती है|  उदाहरण के लिए यदि फाइल का नाम ex01 रखना है तो फाइल नाम के साथ .c एक्सटेंशन लगानी होगी इस तरह फाइल का पूरा नाम होगा ex01.c   

C में लिखे सोर्स कोड को कंप्यूटर में रन करने के लिए इसे मशीन कोड में बदलना होता है क्योंकि कंप्यूटर केवल मशीन कोड ही रन कर सकता है| सोर्स कोड को मशीन कोड में बदलने के लिए कम्पाइलर का इस्तेमाल किया जाता है| कम्पाइलर ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम होता है जो कि सोर्स कोड को मशीन कोड में बदल देता है|

सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला कम्पाइलर है GNU C/C++ यह फ्री कम्पाइलर है इसे इंटरनेट से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है| इस कम्पाइलर का दूसरा नाम gcc कम्पाइलर भी है| GCC कम्पाइलर से न केवल C के सोर्स कोड को कम्पाइल किया जाता है बल्कि C++ सोर्स कोड को भी कम्पाइल किया जा सकता है| यहां नीचे GCC कम्पाइलर को कुछ पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम में इनस्टॉल करने का तरीका बताया गया है :-

1) लिनक्स व यूनिक्स OS - GCC लिनक्स व यूनिक्स OS को अच्छे से सपोर्ट करता है इसलिए GCC को लिनक्स व यूनिक्स में इनस्टॉल करना आसान होता है| बहुत से लिनक्स के वर्जन में GCC पहले से ही इनस्टॉल हुआ होता है ये जानने के लिए कि आपके सिस्टम में पहले से GCC इनस्टॉल है या नहीं  कमांड लाइन में यह कमांड लिखें
                             
 $ gcc -v

अगर आपके सिस्टम में GCC पहले से इनस्टॉल है तो कमांड प्रॉम्ट में ऐसा कुछ प्रिंट होगा :-

Using built-in specs.
Target: i386-redhat-linux
Configured with: ../configure --prefix=/usr .......
Thread model: posix
gcc version 4.1.2 20080704 (Red Hat 4.1.2-46)

अगर GCC इनस्टॉल नहीं है तो इसे https://gcc.gnu.org/install/ इस लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

2) MAC OS - MAC में GCC को आसानी से चलाने के लिए Xcode नाम के डेवलपमेंट एनवीरोमेंट को डाउनलोड कर इनस्टॉल करें| Xcode को एप्पल की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है| MAC सिस्टम में Xcode इनस्टॉल होने के बाद GCC को आसानी से रन कर सकते हैं| Xcode को इस लिंक https://developer.apple.com/technologies/tools/ से डाउनलोड कर सकते हैं|


3) विंडोज OS -  GCC को विंडोज में इनस्टॉल करने के लिए MinGW को इनस्टॉल करना होगा| इसे minGW की वेबसाइट लिंक http://www.mingw.org/ से डाउनलोड किया जा सकता है| MinGW इनस्टॉल करने के बाद विंडोज में GCC को रन किया जा सकता है|      

1 Review:

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें