Contact us

What is Internet and how it works in Hindi

इंटरनेट क्या है | इंटरनेट कैसे काम करता है


इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्किंग सिस्टम हैं जिसमे दुनिया के बहुत सारे कंप्यूटर नेटवर्क आपस में जुड़े हुए हैं| इंटरनेट में एक नेटवर्क में मौजूद कंप्यूटर दूसरे नेटवर्क में मौजूद कंप्यूटर से सम्पर्क कर इनफार्मेशन शेयरिंग कर सकता है| जब से इंटरनेट की शरुआत हुई थी तब से लेकर अब तक दुनिया भर के बहुत सारे नेटवर्क इंटरनेट के अंदर जुड़ चुके हैं जिसके चलते आज के समय में एक देश में बैठा व्यक्ति दूसरे देश में बैठे व्यक्ति से आसानी से सम्पर्क स्थापित कर सकता है और इनफार्मेशन शेयर कर सकता है| इंटरनेट की शरुआत 1969 में U.S सरकार द्वारा 'एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी' (Advanced Research Project Agency) के लिए की गयी थी| इस प्रोजेक्ट को ARPANet भी कहा जाता है| इस प्रोजेक्ट का असल उद्देश्य एक ऐसा नेटवर्क तैयार करना था जिसके द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों के लोग अपने रिसर्च डाक्यूमेंट्स को दूसरे विश्वविद्यालयों के लोगों को शेयर कर सकें और आपस में सम्पर्क स्थापित कर सकें| ARPANET इस तरह डिज़ाइन किया गया था कि नेटवर्क के अंदर डाटा व इनफार्मेशन विभिन्न रुट्स (Routes) से होकर जा सकते थे| इस तरह इंटरनेट में अगर कोई एक रूट में खराबी आ गयी है तो डाटा व इनफार्मेशन दूसरे रूट से होकर जा सकता है|

आज के समय में इंटरनेट के जरिये करोड़ों कम्प्यूटर्स आपस में जुड़ चुके हैं| इंटरनेट में कम्प्यूटर्स को आपस में सम्पर्क स्थापित करने के लिए नेटवर्किंग प्रोटोकॉल्स का उपयोग करना पड़ता है| सबसे मुख्य प्रोटोकॉल है TCP/IP| बिना TCP/IP के उपयोग किये बिना इंटरनेट में मौजूद कम्प्यूटर्स आपस में सम्पर्क स्थापित नहीं कर सकते| TCP/IP के जरिए इंटरनेट के अंदर सभी कम्प्यूटर्स को एक आईपी एड्रेस दिया जाता है| जिस तरह एक शहर में मौजूद सभी घरों के एड्रेस होते हैं ताकि किसी भी घर तक उसके एड्रेस के जरिये पहुंचा जा सके| ठीक इसी तरह इंटरनेट में भी सभी कम्प्यूटर्स के एड्रेस होते हैं इन्ही एड्रेस के जरिये इंटरनेट में सभी कम्प्यूटर्स आपस में सम्पर्क स्थापित करतें हैं|       

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें