Contact us

एंड्राइड ऐप्प क्या होती हैं What is Android App [Hindi]
एंड्राइड ऐप्प एक ऐसी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होती है जो कि एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम में रन होती हैं| एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा OS है जो कि छोटे डिवाइसिस जैसे मोबाइल, टेबलेट आदि को चलाने के लिए  गूगल द्वारा बनाया गया है| अब तो एंड्राइड OS के ऐसे वर्सन भी बन चुके हैं जो कि टीवी सेट और इन जैसे डिवाइसिस में चलते हैं|



एंड्राइड ऐप्प गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध होती है| गूगल प्ले स्टोर गूगल की ऐसी साइट है जिसमे एंड्राइड ऐप्प मौजूद होती हैं| इस साइट से ऐप्प डाउनलोड कर एंड्राइड डिवाइसिस में चलाई जा सकती हैं| प्लेस्टोर में जितनी भी ऐप्प हैं वे सभी फ्री होती हैं, कुछ ऐप्प ऐसी भी होती हैं जो मुफ्त नहीं होती इस तरह की ऐप्प को पैसे देकर डाउनलोड किया जाता है| यूजर द्वारा ऐप्प के लिए जो भी पैसा भुगतान किया जाता है उसमे से 30% हिस्सा गूगल के पास जाता है और 70% हिस्सा उस व्यक्ति के पास जाता है जिसकी वे ऐप्प है|

कोई भी एंड्राइड ऐप्प बनाकर प्लेस्टोर में डाल सकता है| ऐप्प बनाने के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना आवश्यक है हालांकि आजकल ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर और टूल्स आते हैं जिनकी मदद से प्रोग्रामिंग का ज्ञान हुए बिना भी छोटी मोटी ऐप्प बनाई जा सकती हैं लेकिन अगर प्रोफेशनल और बड़ी ऐप्प बनानी हो तो उसके के लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का ज्ञान होना आवश्यक है| यदि आपके पास कोई ऐसा आईडिया है जिसको की आप ऐप्प के जरिये लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं लेकिन आपको प्रोग्रामिंग का ज्ञान नहीं है तो आप किसी सॉफ्टवेयर डेवलपर या ऐप्प डेवलपर से सम्पर्क कर ऐप्प बनवा सकते हैं|

किसी भी ऐप्प को बनाकर प्लेस्टोर में डालना बहुत ही आसान है| प्लेस्टोर को एक्सेस करने के लिए गूगल अकाउंट बना होना चाहिए इसी गूगल अकाउंट से प्लेस्टोर का अकाउंट बनता है| पहली बार प्लेस्टोर में ऐप्प डालने के लिए गूगल को लगभग 25 डॉलर तक का भुगतान करना पड़ता है| यह  वनटाइम फ़ीस होती है इसके बाद जितनी चाहे ऐप्प बनाकर प्लेस्टोर में डाली जा सकती हैं|  

1 Review:

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें