Contact us

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या होते हैं What is Application Software in Hindi
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर  होते हैं जिनसे कि आम जिंदगी में आने वाली समस्याओं को आसानी और जल्दी से हल किया जा सके| इस तरह के सॉफ्टवेयर इंसानों के इस्तेमाल के लिए बनाये जाते हैं| एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेड शीट, एकाउंटिंग एप्लीकेशन, मीडिया प्लेयर, फोटो एडिटर आदि|


ये सभी सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जिनसे कि आम जिंदगी की समस्याओं को आसानी से हल किया जा सकता है| जैसे वर्ड प्रोसेसर ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके जरिये टेक्स्ट को कंप्यूटर में इनपुट करके टेक्स्ट को एडिट, फॉर्मेट आदि जैसे कार्य किये जा सकते हैं, स्प्रेड शीट के जरिये डाटा को टेबुलर फॉर्मेट में कंप्यूटर में सेव किया जा सकता है और टेबुलेटर फॉर्मेट में ही डाटा को देखा जा सकता है स्प्रेड शीट एप्लीकेशन के जरिये डाटा को कई तरीको से व्यवस्थित करके देखा जा सकता है जिससे डाटा को analyis व विश्लेषण करना बहुत आसान हो जाता है, एकाउंटिंग एप्लीकेशन के जरिये एकाउंट्स के कार्य आसानी से और अधिक गति से किये जा सकते हैं, मीडिया प्लेयर से ऑडियो और वीडियो को देखा जा सकता है, फोटो एडिटर के जरिये फोटोज व इमेजिस को एडिट किया जा सकता है|

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के विपरीत सिस्टम सॉफ्टवेयर होते हैं| सिस्टम सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयर होते हैं जो कि कंप्यूटर की इलेक्ट्रॉनिक मशीनरी और हार्डवेयर से डाटा का एक्सचेंज कर कंप्यूटर हार्डवेयर को कण्ट्रोल करते हैं| सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण हैं ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस ड्राइवर आदि| ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसा सिस्टम सॉफ्टवेयर होता है जो कि कंप्यूटर के रिसोर्सेज जैसे मेमोरी, हार्ड डिस्क, कीबोर्ड, माउस आदि को मैनेज और कण्ट्रोल करता है, इसी तरह डिवाइस ड्राइवर भी डिवाइसिस को कण्ट्रोल करता है जितने भी हार्डवेयर होते हैं जैसे माउस, कीबोर्ड, लेन कार्ड आदि सभी को चलाने के लिए पहले इनका डिवाइस ड्राइवर सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ता है इंस्टालेशन के बाद डिवाइस ड्राइवर ही इन डिवाइसिस को कण्ट्रोल करते हैं|

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और सिस्टम सॉफ्टवेयर में सबसे मुख्य अंतर यह है कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंसानों वा यूजर के काफी समीप होता है इंसान ही एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करते हैं| इसके विपरीत सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आंतरिक मशीनरी के समीप होता है और केवल कंप्यूटर की मशीनरी और हार्डवेयर से ही कम्यूनिकेट करता है| 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें