Contact us

 Explain Dynamic IP Address in Hindi

डायनामिक आईपी एड्रेस


डायनामिक आईपी एड्रेस ऐसा आईपी एड्रेस होता है जो कि नेटवर्क के प्रत्येक नोड, कंप्यूटर और डिवाइस को स्वचालित व आटोमेटिक रूप से असाइन किया जाता है| आटोमेटिक आईपी एड्रेस असाइन करने का कार्य DHCP सर्वर करता है| 



डायनामिक आईपी एड्रेस के लाभ :-

डायनामिक आईपी एड्रेस का मुख्य लाभ यह है कि कम्प्यूटर्स को आईपी एड्रेस असाइन करना स्टैटिक आईपी एड्रेस असाइनमेंट की तुलना में अधिक आसान होता है,  इसका सेटअप करना और इसको मैनेज करना भी आसान हो जाता है। उदाहरण के लिए नेटवर्क से जब कोई लैपटॉप, कंप्यूटर व डिवाइस कनेक्ट होता है तो DHCP सर्वर द्वारा उसे एक आईपी एड्रेस असाइन किया जाता है और जब यह डिस्कनेक्ट हो जाता है, तो यही आईपी एड्रेस अब किसी अन्य डिवाइस को असाइन किया जाता है जो बाद में कनेक्ट होता है| असल में DHCP सर्वर एक एल्गोरिथ्म पर कार्य करता है जो कि नेटवर्क की स्थिति का विश्लेषण कर निर्णय लेता है कि किस डिवाइस को कौन सा आईपी एड्रेस असाइन होगा और कब|

डायनामिक आईपी एड्रेस असाइनमेंट की मदद से नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर का कार्य काफी आसान हो जाता है आईपी एड्रेस से संबंधित सभी कार्य DHCP सर्वर करता है| DHCP सर्वर की मौजूदगी के लिए जरुरी है कि DHCP सर्वर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर राऊटर में इनस्टॉल हो|

डायनामिक आईपी एड्रेस असाइनमेंट में DHCP सर्वर अपने पास सिमित संख्या में आईपी एड्रेस रखता है जिसे एड्रेस पूल कहते हैं| इसी एड्रेस पूल में से आईपी एड्रेस निकालकर नोडों को असाइन किया जाता है| क्योंकि आईपी एड्रेस सिमित संख्या में हैं इसलिए एक समय में सिमित संख्यां में ही डिवाइसिस नेटवर्क से कनेक्ट हो सकते हैं| जो भी डिवाइस डिसकनेक्ट हो जाता है उसका आईपी एड्रेस नए कनेक्ट होने वाले डिवाइस को दे दिया जाता है| 

डायनामिक आईपी एड्रेस के नुक्सान :-

जब भी आप अपने घर पर ISP से इंटरनेट कनेक्शन लेते हैं तो ISP आपके घर में राऊटर सेटअप करता है| यह राऊटर ISP से कनेक्ट होता है और ISP के जरिये ही इंटरनेट से कनेक्ट होता है| होम नेटवर्क के लिए ISP आपके राऊटर को डायनामिक आईपी एड्रेस असाइन करता है| अब समस्या यह आती है कि यदि आप अपने होम नेटवर्क को किसी बाहरी नेटवर्क से रेमॉटली एक्सेस करना चाहते हैं, चूँकि जितने भी रिमोट एक्सेस / डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर सिस्टम होते हैं उन्हें उस नेटवर्क का आईपी एड्रेस चाहिए होता है जिसे एक्सेस करना है लेकिन क्योंकि आपके होम राऊटर का आईपी एड्रेस डायनामिक है जो कि कुछ समय अंतराल पर बदलता रहता है इसलिए रिमोट एक्सेस / डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर सिस्टम को कोई एक फिक्स आईपी एड्रेस देना सम्भव नहीं हो पाता| इस तरह आपके होम नेटवर्क को रेमॉटली एक्सेस करना मुश्किल हो जाता है|     

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें