Contact us

Understand Unicode Encoding in Hindi

यूनिकोड करैक्टर कोड


यूनिकोड एक करैक्टर एन्कोडिंग स्कीम है जिसके जरिये दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले सभी करैक्टर व सिम्बल्स को कम्प्यूटर्स में इस्तेमाल किया जा सकता है| यूनिकोड के कोड 16 बिटों के बाइनरी नंबर पर आधारित होते हैं, 16 बिटों की मदद से लगभग 65000 नंबर्स बनाये जा सकते हैं, चूँकि हर एक 16 बिटों का नंबर एक करैक्टर को प्रदर्शित करता है इसलिए 65000 तक करैक्टरस इसमें शामिल हो सकते हैं जो कि ASCII से बहुत अधिक है| अब क्योंकि कम्प्यूटर्स का उपयोग पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है इसलिए ऐसे कंप्यूटर व सॉफ्टवेयर सिस्टम्स का उपयोग अधिक हो रहा है जो की यूनिकोड स्कीम को सपोर्ट करते हैं| 



यूनिकोड सिस्टम ASCII को भी सपोर्ट करता है इसका मतलब है जो ऐसे सिस्टम व सॉफ्टवेयर है जो कि ASCII कोड्स पर आधारित हैं वे यूनिकोड सिस्टम पर भी रन हो  सकते हैं| 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें