Contact us

प्रोग्रामिंग में डाटा टाइप

Data Type in Programming [Hindi]


 डाटा टाइप प्रोग्रामिंग में डाटा को स्टोर करते हैं| डाटा विभिन्न प्रकार के हो सकते हैं जैसे संख्यात्मक (Numeric), अल्फबेटिक करैक्टर, अल्फा-न्यूमेरिक, स्ट्रिंग आदि| जब प्रोग्राम में डाटा को डिफाइन किया जाता है तो उसे डाटा टाइप के द्वारा डिफाइन किया जाता है डाटा टाइप डिफाइन करने के बाद डाटा कंप्यूटर मेमोरी में स्टोर हो जाता है| इसके बाद इस स्टोर हुए डाटा पर  प्रोग्रामिंग की मदद से कई तरह की प्रोसेसिंग की जा सकती है|  यहां नीचे प्रोग्रामिंग में इस्तेमाल होने वाले डाटा टाइप को दर्शाया गया है  :-




Data Type Name Value Type Description
Integer Type  Numeric इन्टिजर डाटा टाइप में नंबर  स्टोर किये जाते हैं| जैसे 1, 10, 69, 34 89
इन्टिजर डाटा टाइप में नेगेटिव संख्या भी स्टोर कर सकते हैं| 
Float Type  Numeric Values with point  फ्लोट डाटा टाइप में भी न्यूमेरिक वैल्यू व संख्याएँ स्टोर कर सकते हैं लेकिन इसमें दशमलव संख्याएँ भी स्टोर कर सकते हैं जैसे 2.5, 3.5, 22.7, 13.908 आदि|          
Character Type  Characters (Languages alphabet and symbols) करैक्टर डाटा टाइप में विभिन्न प्रकार के सिम्बल्स व चिन्ह स्टोर कर सकते हैं| जैसे विभिन्न भाषाओं में इस्तेमाल होने वाले सिंबल व चिन्ह, गणितीय सिंबल और कंप्यूटर स्क्रीन में दिखाई देने वाले सिम्बल्स इत्यादि |  
String Type  words, phrases ,sentences   स्ट्रिंग डाटा टाइप में words, phrases और sentences जैसी वैल्यूज स्टोर की जाती हैं जैसे Hello World, Welcome to india आदि| स्ट्रिंग टाइप में इंग्लिश भाषा के अलावा दूसरी अन्य भाषाओं के words भी स्टोर  किये जा सकते हैं यह इस पर निर्भर करता है कि प्रोग्रामिंग लैंग्वेज किन किन भाषाओं के सिम्बल्स को सपोर्ट करती है| 


यह चार ऐसे मुख्य डाटा टाइप हैं जो कि हर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में उपलब्ध होते हैं| सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में डाटा टाइप को डिफाइन करने का सिंटेक्स लगभग एक जैसा ही होता है यहां C लैंग्वेज का उदाहरण देखते हैं कि C लैंग्वेज में डाटा टाइप डिफाइन करने का क्या सिंटेक्स होता है|  

Data Type Keyword Description
Integer  int  syntax - keyword  variable_name variable_value

int x = 10; 

int = keyword
x = variable_name
10 = variable_value   
Float  float  syntax - keyword  variable_name variable_value

float  x = 10.98; 

float  = keyword
x = variable_name
10.98 = variable_value 
Character  char  syntax - keyword  variable_name variable_value

char   x = 'a';

char   = keyword
x = variable_name
a  = variable_value 
String char 
syntax - keyword  variable_name variable_value

char   x = "Hello World ";

char   = keyword
x = variable_name
Hello World   = variable_value 

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें