What is Programming Library [Hindi]
लाइब्रेरी के मॉडयूल्स व कोड कैसे एक्सेस करना है ये इस बात पर निर्भर करता है कि लाइब्रेरी किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में लिखी गयी है उदाहरण के लिए यदि लाइब्रेरी C लैंग्वेज में बनी है तो मॉडयूल्स को फंक्शन के द्वारा एक्सेस करना होगा, इसके विपरीत अगर लाइब्रेरी OOP लैंग्वेज जैसे जावा में बनी है तो लाइब्रेरी के कोड को एक्सेस करने के लिए ऑब्जेक्ट्स का इस्तेमाल करना होगा| लाइब्रेरी जिस भी लैंग्वेज में बनी होती है केवल उस लैंग्वेज में लिखे प्रोग्राम ही उस लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं| उदाहरण के लिए C में बनी लाइब्रेरी को C प्रोग्राम ही एक्सेस कर सकते हैं या जावा में बनी लाइब्रेरी को जावा प्रोग्राम ही एक्सेस कर सकते हैं| हालांकि वैसे आजकल ऐसे सॉफ्टवेयर मॉडयूल्स भी आते हैं जिनकी मदद से किसी दूसरी लैंग्वेज के प्रोग्राम किसी दूसरी लैंग्वेज की लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं| जब भी किसी लैंग्वेज का कम्पाइलर पैकेज डाउनलोड किया जाता है तो उसमे कम्पाइलर के साथ साथ बहुत सी लाइब्रेरी पहले से मौजूद होती हैं जैसे फाइल हैंडलिंग लाइब्रेरी, नेटवर्किंग लाइब्रेरी, ग्राफ़िक्स लाइब्रेरी, मैथ्स लाइब्रेरी इत्यादि|
c भाषा प्रोग्रामिंग के नमूने सीखने के लिए
ReplyDeleteटर्मिनल पासवर्ड सी कोड उदाहरण