Contact us

लॉकल एरिया नेटवर्क

Understand LAN or Local Area Network in Hindi


LAN या लॉकल एरिया नेटवर्क ऐसा नेटवर्क होता है जो कि छोटे व सीमित एरिया में नेटवर्किंग उपलब्ध कराता है| LAN अधिकतर छोटी जगहों जैसे कमरों, ऑफिस बिल्डिंग आदि जैसी सिमित जगहों में नेटवर्किंग करने के लिए लगाया जाता है| LAN में मौजूद कम्प्यूटर्स एक दूसरे से सम्पर्क कर डाटा का एक्सचेंज कर सकते हैं| LAN में मौजूद कम्प्यूटर्स को नोड भी कहा जाता है| LAN में रिसोर्स शेयरिंग भी की जा सकती है इसका मतलब है कि LAN में मौजूद सभी कम्प्यूटर्स किसी एक डिवाइस जैसे प्रिंटर आदि को एक्सेस कर सकते हैं इस तरह सभी कम्प्यूटर्स मशीन डाटा व रिसॉर्स शेयरिंग (Resource Sharing) कर सकती है| रिसॉर्स शेयरिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि महंगे डिवाइसिस जैसे लैसर प्रिंटर आदि को सभी कम्प्यूटर्स एक्सेस कर सकते  है इसका मतलब है कि हर एक नोड के लिए अलग अलग प्रिंटर लगाने की आवश्यकता नहीं केवल एक ही प्रिंटर को सभी नोड्स व कम्प्यूटर्स उपयोग में ला सकते हैं|

LAN नेटवर्क में डाटा संचारण (Data Transfer) अधिक गति से होता है लेकिन LAN में एक कमी है जैसा कि ऊपर बताया गया है कि यह केवल सिमित क्षेत्र व कम दूरी तक ही काम करता है इसके अलावा LAN में सीमित संख्या तक ही नोड लगा सकते हैं|

LAN नेटवर्क के लिए बहुत सारी टेक्नोलॉजी हैं जैसे ईथरनेट (Ethernet), टोकन रिंग (Token Ring), एप्पल टॉक (Apple Talk) इत्यादि| LAN नेटवर्क लगाने के लिए सबसे मशहूर और अधिक इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी ईथरनेट है| हर एक टेक्नोलॉजी दूसरी टेक्नोलॉजी से निम्नलिखित विशेषताओं से भिन्न है :-

1) टोपोलजी - टोपोलोजी बताती है कि सभी नोडों की नेटवर्क में क्या पोजीशन होगी| उदाहरण के लिए सभी नोड्स एक ही सीधी रेखा में आपस में जुड़ी होंगी या रिंग आकार में एक दूसरे से जुड़ी होंगी|

2) प्रोटोकॉल - प्रोटोकॉल नेटवर्क में नोडों के बीच डाटा को भेजने व रिसीव करने के नियम को पारिभाषित करते हैं| डाटा किस तरह से एनकोड व डिकोड किया जाएगा यह भी प्रोटोकॉल में निर्धारित किया जाता है|

3) मीडिया - मीडिया निर्धारित करता है कि नोडों को कैसे आपस में जोड़ा जाएगा| उदाहरण के लिए नोडों को कोएक्सिअल केबल, ट्विस्टेड पेअर वायर या फाइबर ऑप्टिक केबल के जरिये आपस में जोड़ा जा सकता है| इसके अलावा वायरलेस मीडिया भी उपयोग में लाया जा सकता है|                

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें