Contact us

गूगल को Web Browser का होम पेज कैसे बनाएं

बहुत ही आसानी से Google Search को वेब ब्राउज़र (Web Browser) का होम पेज बनाया जा सकता है। इसका मतलब है कि जब भी आप अपना Web Browser Open करेंगे तो आपके सामने www.google.com का पेज आएगा। बहुत सारे वेब ब्राउज़र उपलब्ध हैं सभी में Home Page को सेट करने का तरीका थोड़ा थोड़ा अलग है। नीचे लगभग सभी वेब ब्राउज़र के तरीकों को दिखाया गया है।

1) गूगल क्रोम (Google Chrome)


गूगल क्रोम ( Google Chrome ) में Home Page सेट करने के लिए Web Browser के दाहिने और ऊपर (Top Right) की तरफ जाएँ। आपको "Customize and control google chrome" का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। इसे नीचे चित्र में देखें।





इस ऑप्शन पर Mouse से क्लिक करें आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी जिसमे "Settings" का Option होगा इस settings ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामनें कुछ ऐसा पेज नजर आ आएगा।





इस पेज पर आपको Appearance  Section  में show home button का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर Mouse  से टिक कर दें। अब जो भी वेब यूआरएल एड्रेस ( Web URL ) यहां दिया गया होगा वही ब्राउज़र का होम पेज बन जाएगा। अगर होम पेज को बदलना है तो इसके लिए change पर क्लिक कर दें। change पर क्लिक करने के बाद ऐसा सामने ऐसा पेज आएगा।




Open this page में अब आप अपनी मर्जी से कोई भी URL  दे सकते हैं जो आप यूआरएल  देंगे वही ब्राउज़र का Home Page बन जाएगा।

2) फायरफॉक्स (Firefox)


फायरफॉक्स Browser को Open करें और http://www.google.com का यूआरएल ब्राउज़र में लिखकर गूगल का पेज खोलें।

अब इस टैब को माउस से ड्रैग ड्राप (Drag and Drop) करके home button पर ले जाएँ और माउस को छोड़ दें।

अब आपका ब्राउज़र का होम पेज गूगल बन जाएगा। Home button का ऑप्शन ब्राउज़र बाईं तरफ उप्र की और आपको मिलेगा।

3) इंटरनेट एक्सप्लोरेर (Internet Explorer)


इंटरनेट एक्स्प्लोरर के मेनू ऑप्शन्स पर जाएँ और Tools पर क्लिक कर दें।



        
Tools पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जायेगी इस लिस्ट में  Internet options को सेलेक्ट करके क्लिक करें। आपके सामने एक window खुल जायेगी।


इस विंडो में General के टैब पर क्लिक कर लें। अब सबसे ऊपर Home Page के सेक्शन को सेलेक्ट करें। यहां पे आप जो भी यूआरएल देंगे वही आपका होम पेज बन जाएगा। यूआरएल देने के लिए यूआरएल के फील्ड में क्लिक कर दें और अपनी मर्जी का यूआरएल लिख दें। इसके बाद Ok बटन पर क्लिक करके अपने वेब ब्राउज़र को बंद करके दुबारा खोलें। 

4) सफारी (Safari)

बाईं तरफ ऊपर (Top Left) की तरफ जाएँ। Safari के ऑप्शन को सेलेक्ट करके Preference के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आपके सामने एक नई विंडो आ जायेगी इसमें ड्राप डाउन करके Home Page के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

अब होम पेज के टेक्स्ट फिल्ड  में गूगल का यूआरएल लिख दें।

5) एंड्रॉइड ब्राउज़र (Android Browser)


अपनी ब्राउज़र एप्प (Browser App) को ओपन करें।

अब दाहिने तरफ ऊपर की और (Top Right) में menu button में टच करें।

इसके बाद settings इसके बाद General फिर इसके बाद Set home page में टच करें। अब यहां पे गूगल का यूआरएल लिख दें।       

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें