Contact us

सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क क्या होता है

What is Software Framework in Hindi


कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क एक ऐसा प्लेटफार्म व एनवीरोमेंट होता है जिसकी मदद से सॉफ्टवर्स को डेवेलप किया जा सकता है| फ्रेमवर्क सॉफ्टवर्स को डेवेलोप करने का एक स्टैण्डर्ड तरीका उपलब्ध कराता है| फ्रेमवर्क में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए बहुत कुछ मौजूद होता है जैसे कम्पाइलर्स, लाइब्रेरीज, सॉफ्टवेयर टूल्स, API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) आदि क्योंकि फ्रेमवर्क में इतना सब शामिल होता है इसलिए सॉफ्टवेयर डेवेलप करना आसान होता है, इतना सब होने के कारण फ्रेमवर्क की मदद से बड़े बड़े जटिल प्रकार के सॉफ्टवेयर डेवेलप किये जा सकते हैं| 


सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क का मुख्य उद्देश्य सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को आसान और सरल बनाना होता है| फ्रेमवर्क में सॉफ्टवेयर को बनाने की मुख्य व बेसिक कार्यप्रणाली पहले से ही बनी हुई होती है जैसे सिक्योरिटी, रिक्वेस्ट और रिस्पांस फ्लो, डाटा फ्लो, एप्लीकेशन फ्लो आदि| इसलिए सॉफ्टवेयर बनाते समय केवल सॉफ्टवेयर की मुख्य कार्यप्रणाली पर ही कार्य करना पड़ता है|

बहुत सारे सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क उपलब्ध हैं जैसे ActiveX और .net विंडोज OS में डेवलपमेंट के लिए,  Cocoa mac OS x के में डेवलपमेंट के लिए, Cocoa touch IOS के लिए,  एंड्राइड एप्लीकेशन फ्रेमवर्क android के लिए|

यदि कोई सॉफ्टवेयर किसी फ्रेमवर्क से बनाया गया है तो वह सॉफ्टवेयर केवल उन मशीनों व कम्प्यूटर्स में चलेगा जिनमे वह फ्रेमवर्क इनस्टॉल हो| क्योंकि सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क की कार्यप्रणाली का उपयोग कर रहा होगा इसलिए फ्रेमवर्क का इनस्टॉल होना जरूरी है| उदाहरण के लिए यदि ऐसा सॉफ्टवेयर है जो कि .NET फ्रेमवर्क पर बनाया गया है तो यह सॉफ्टवेयर केवल उसी कंप्यूटर पर रन होगा जिसमे .NET फ्रेमवर्क इनस्टॉल हुआ होगा|




5 Reviews:

  1. ग प्रोग्रामिंग शुरुआती के लिए नमूने कोडिंग
    प्रिंट चरित्र इतिहास c नमूना कोड

    ReplyDelete
  2. very good information frinds ,apki post bhahut achhi lagi thanku frind'computer science and engineering kya hei'

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. Nice reading, I love your content. This is really a fantastic and informative post. Keep it up and if you are looking for computer engineering in hindi then visit TechBagz.

    ReplyDelete

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें