Contact us

बाइनरी प्रोटोकॉल क्या होता है

What is Binary protocol Understand in Hindi


कम्प्यूटर्स नेटवर्क में एक दूसरे से सम्पर्क (Communication) स्थापित करने के लिए प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं| इसके लिए कम्प्यूटर्स एक दूसरे को बिट्स व बाइट में डाटा भेजते हैं| दो तरह के प्रोटोकॉल उपयोग में लाये जाते हैं| 1) बाइनरी प्रोटोकॉल (Binary Protocol) और 2) टेक्स्ट आधारित प्रोटोकॉल (Text based protocol) |
टेक्स्ट आधारित प्रोटोकॉल में बिट्स को करैक्टर (character) में बदल कर भेजा जाता है| इसके लिए यूनिकोड या एस्की करैक्टर इनकोडिंग (Unicode or ASCII character encoding) का उपयोग होता है इसका मतलब है कम्प्यूटर्स एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं| इन टेक्स्ट मैसेज के जरिये कम्प्यूटर्स सम्पर्क स्थापित करते हैं| टेक्स्ट आधारित प्रोटोकॉल के उदाहरण हैं http, ftp, telnet, mail आदि|

बाइनरी प्रोटोकॉल ऐसी प्रोटोकॉल होती है जिसे कि मशीन या कंप्यूटर आसानी से समझता है| इंसानों के लिए बाइनरी प्रोटोकॉल को समझना मुश्किल होता है| बाइनरी प्रोटोकॉल टेक्स्ट पर आधारित प्रोटोकॉल (Text based protocol) से विपरीत होती है| इसमें भी कम्प्यूटर्स बिट्स के क्रम (Sequence of bits) को एक दूसरे को भेजते हैं| लेकिन बिट्स के क्रम को करैक्टर में नहीं बदला जाता, इसका मतलब है कि बाइनरी प्रोटोकॉल में टेक्स्ट मैसेज का उपयोग नहीं किया जाता|

एक उदाहरण से समझते हैं कि बाइनरी और टेक्स्ट आधारित प्रोटोकॉल कैसे कार्य करते हैं| मान लीजिये दो कम्प्यूटर्स को एक दूसरे को मैसेज भेजना है => 250 इस मैसेज में संख्यां 2 को अगर टेक्स्ट आधारित प्रोटोकॉल से भेजेंगे तो केवल एक स्ट्रिंग में संख्यां 250 स्टोर करके भेज देंगे जैसे STRING s = '250';

संख्यां 250 को बाइनरी प्रोटोकॉल में भेजने के लिए है integer डाटा टाइप का उपयोग करेंगे जैसे
int s = 250;
  

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें