Contact us

Search Engine Explain in Hindi

सर्च इंजन क्या होता है 


सर्च इंजन एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो कि यूजर के टाइप किये हुए शब्दों (Keywords) को पढ़ता है उन्हें समझता है और इन शब्दों से संबंधित व ऐसे वेब पेज जो इन शब्दों से संबंधित जानकारी अपने पास रखते हैं  की  लिस्ट (Results) यूजर को दिखाता है| सर्च इंजन को विशेष रूप से वर्ल्ड वाइड वेब (www) में मौजूद वेब साइट्स व वेब पेज को खोजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| आप जो भी शब्द लिखेंगे सर्च इंजन उनसे संबंधित साइट्स की लिस्ट दिखा देगा| अब आप जिस भी साइट पर क्लिक करेंगे उस  वेबसाइट में मौजूद पेज  कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा | वर्तमान में बहुत सारे सर्च इंजन उपलब्ध है| सबसे लोकप्रिय (Popular) सर्च इंजन हैं गूगल, AOL, बिंग, ask.com, याहू (Yahoo)|        

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें