Contact us

What is networking protocol in hindi

नेटवर्किंग प्रोटोकॉल क्या है


नेटवर्किंग प्रोटोकॉल नियमों का समूह (Set of rules) होते है जिन्हे दो कम्प्यूटर्स मशीनों के बीच सम्पर्क स्थापित करने लिए उपयोग में लाया जाता है ताकि इनके बीच सूचना का आदान प्रदान व इनफार्मेशन शेयरिंग हो सके| नेटवर्किंग प्रोटोकॉल को अच्छे से समझने से पहले हमें प्रोटोकॉल को समझना होगा कि प्रोटोकॉल क्या होता है| जैसा कि ऊपर बताया गया है प्रोटोकॉल नियमों का समूह (Set of rules) होते हैं जिन्हे कि सूचना, संचार (Communication) के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इसे एक उदाहरण से समझते हैं| मान लीजिये दो इंसान A और B हैं दोनों आपस में सम्पर्क करना चाहते हैं इसके लिए दोनों इंसानों को किसी भाषा का इस्तेमाल करना होगा|  दोनों को एक ही भाषा पर सहमत होना होगा जिसके जरिये वह एक दूसरे से बातचीत कर पाएं| लेकिन अगर दोनों इंसान एक ही भाषा पर सहमत न हो जैसे A इंगलिश भाषा का उपयोग करे और B हिंदी भाषा का उपयोग करे तो दोनो इंसान एक दूसरे से बातचीत व सम्पर्क ही नहीं कर पाएंगे| 
ऊपर के उदाहरण से आप समझ ही गए होंगे अगर दो इंसान एक दूसरे  बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें एक ही भाषा पर सहमत होना होगा| इसका मतलब है कि दोनों इंसानों को एक दूसरे से बात करने के लिए एक ही जैसे नियमों का पालन करना होगा लेकिन अगर दोनों पार्टियां अलग अलग नियमों का उपयोग करें तो दोनों इंसान एक  दूसरे कि बातचीत को समझ ही नहीं पाएंगे| ठीक ऐसी ही स्थिति नेटवर्क में मौजूद कम्प्यूटर्स की होती है कम्प्यूटर्स को आपस में सम्पर्क के लिए एक प्रोटोकॉल व एक जैसे नियमों का पालन करना होगा|    

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें