Contact us

पेपल ऑनलाइन सिस्टम क्या होता है  What is Paypal system explain in hindi
पेपल एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम है। इसकी मदद से आप ऑनलाइन ही इंटरनेट के द्वारा किसी दूसरे इंसान को पैसे भेज सकते हैं या किसी दूसरे इंसान से पैसे प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको इस ऑनलाइन पेमेंट का लाभ उठाना है तो आपको पेपल में अपना अकाउंट बनाना होगा।
 
इसके लिए पेपल की वेबसाइट पर जाएँ और रजिस्टर होयें। वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें पेपल। रजिस्टर होते समय आपको अपनी ईमेल आईडी देनी होगी ईमेल आईडी ही पेपल में आपकी पहचान होगी। इसके साथ अपना पासवर्ड, घर का पता, उम्र आदि होगी। इसके बाद आपका पेपल में अकाउंट बन  जाएगा। अब अगर आपको पैसे भेजने और प्राप्त करने हैं तो इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पेपल से जोड़ना होगा। बैंक अकाउंट को जोड़ने का ऑप्शन लोगिन करने के बाद आपके अकाउंट में आ जाएगा इस पर क्लिक करके आप अपना बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वीसा कार्ड, मास्टर कार्ड आदि को अपने पेपल अकाउंट से जोड़ सकते हैं।



आइये अब पेपल ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम तो विस्तार से समझते हैं|

दोस्तों सबसे पहले आपको पेपल की वेबसाइट में जाकर रजिस्टर होना होगा| रजिस्टर होते समय आपको अपना ईमेल एड्रेस और पासवर्ड देना होगा| आपका ईमेल ही पेपल में आपकी पहचान होगी| यानि कि जब भी आप कोई ट्रांसक्शन (Transaction) करेंगे तो आपको अपना ईमेल एड्रेस देना होगा| इसके साथ साथ रजिस्टर होते समय आपको अपना नाम, पता, फ़ोन नंबर आदि भी देना होगा| यह सब जानकारी देने के बाद आपका पेपल में अकाउंट बन जाएगा| अब अपने पेपल अकाउंट को लोगिन करने के लिए आपको रजिस्टर होते समय दिया गया ईमेल और पासवर्ड ही उपयोग करना होगा| आप चाहें तो इस ईमेल और पासवर्ड को कभी भी अपने पेपल की अकाउंट सेटिंग्स में जाकर बदल सकते हैं|

अकाउंट बनने के बाद आप चाहें तो अपने इस पेपल अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मास्टर कार्ड, वीसा कार्ड आदि से जोड़ सकते हैं| जब आप अपने बैंक अकाउंट को पेपल से जोड़ लेते हैं| तो आप अपने पेपल अकाउंट में रखे हुए पैसों को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं| अगर आपने अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को पेपल अकाउंट से जोड़ा है तो आप अपने पेपल अकाउंट में रखे हुए पैसों को अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं और आप चाहे तो किसी दूसरे इंसान के पेपल अकाउंट में पैसे भी भेज सकते हैं| पेपल अकाउंट के जरिये आप क्या क्या लाभ उठा सकते हैं और पेपल कैसे काम करता है आइये  देखते हैं-:

1) आप जब भी कोई ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो पेपल अकाउंट के जरिये अपनी शॉपिंग की पेमेंट कर सकते हैं| लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पेपल की पेमेंट को सपोर्ट करती हैं| इन ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में पेपल के द्वारा पेमेंट करने का ऑप्शन होता है आपको उस ऑप्शन में  क्लिक कर देना है| जब आप क्लिक करेंगे तो आपसे आपकी पेपल की ईमेल आईडी पूछी जायेगी| जैसा कि पहला बताया गया है पेपल में ईमेल आईडी ही आपकी यूनिक पहचान है| पेपल में जितने भी अकाउंट बनते हैं सभी की ईमेल आईडी अलग होती है| जब आप अपनी आईडी बताकर OK बटन पर क्लिक कर देंगे तो आपके पेपल अकाउंट के जरिये ऑनलाइन शॉपिंग की साइट को पेमेंट कर दी जायेगी| देखा कितना आसान है पेपल के द्वारा पेमेंट करना सिर्फ आपको अपनी पेपल ईमेल आईडी बतानी होगी| अब आइये देखते हैं कि कैसे पेपल यह सब करता है| जैसा कि ऊपर बताया गया है पेपल में आप अपना बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं इसके अलावा अपना डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि भी जोड़ सकते हैं| जब आप पेपल के जरिये किसी भी वेबसाइट या इंसान को वस्तुओं और सेवाओं (Goods and services) के बदले पेमेंट करते हैं तो पेपल आपके बैंक अकाउंट में से या फिर अगर आपने अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को जोड़ रखा है तो उसमे से आपकी पेमेंट कर दी जाती है और आपके अकाउंट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड में उसी अनुपात में पैसे कम हो जाते हैं| पेपल पहले आपके बैंक को कंप्यूटर नेटवर्क्स के जरिये पेमेंट की रिक्वेस्ट भेजता है| अगर आपका बैंक पेपल की इस पेमेंट रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है तो आपके अकाउंट में से पेमेंट कर दी जाती है लेकिन अगर आपका बैंक पेपल की पेमेंट रिक्वेस्ट तो एक्सेप्ट नहीं करता तो आपकी पेमेंट नहीं हो पाएगी| बिलकुल यही प्रक्रिया आपके डेबिट या क्रेडिट के साथ होगी अगर आपने बैंक अकाउंट के जगह डेबिट या क्रेडिट कार्ड को पेपल से जोड़ रखा है|

2) आप पेपल की मदद से अपने पेपल अकाउंट में पैसे प्राप्त (Recieve) भी कर सकते हैं और बाद में इन पैसों को अपने बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं| लेकिन आपको जिस शख्स से पैसे प्राप्त करने हैं उसका भी पेपल में अकाउंट होना चाहिए| अब आइये देखते हैं ऐसा कैसे होता है| अपने पेपल अकाउंट को लोगिन करें| इसके बाद Request Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें| क्लिक करने के बाद आपसे उस शख्स की पेपल ईमेल आईडी पूछी जायेगी जिससे आप पैसे प्राप्त करना चाहते हैं| उस शख्स की पेपल ईमेल आईडी लिखकर OK पर क्लिक कर दें| इसके बाद उस शख्स के पेपल अकाउंट में मैसेज आ जाएगा  जिसमे आपकी पेपल ईमेल आईडी भी लिखी होगी| अगर उस शख्स ने अपने पेपल अकाउंट को अपने फ़ोन नंबर से कनेक्ट कर रखा है तो उसके फ़ोन में भी आपकी payment request का मैसेज आ जाएगा| इसके बाद वह शख्स आपकी पेपल ईमेल आईडी पर पैसे भेज देगा| जैसे ही आपके पेपल में पैसे आ जायेंगे आपको भी मैसेज आ जाएगा| इसके बाद इन पैसों को आप अपने बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं|

3) आप किसी दूसरे शख्स को पैसे भी भेज सकते हैं| उसके लिए send payment के ऑप्शन पर क्लिक कर दें इसके बाद सारी प्रक्रिया ठीक वैसे ही है जैसे की ऊपर पैसे प्राप्त करने में बताई गयी है|

तो देखा आपने पेपल से आप दुनिया भर में कहीं भी और किसी को भी पैसे भेज सकते और प्राप्त भी कर सकते हैं सिर्फ घर पर इंटरनेट की सहायता से और सिर्फ अपनी एक पेपल ईमेल आईडी के जरिये| इस तरह आप ऑनलाइन शॉपिंग भी आसानी से कर सकते हैं| कई लोग सोच रहें होंगे कि क्या पेपल से पैसे भेजना और प्राप्त करना सुरक्षित हैं| जी हाँ सुरक्षित है पेपल जब आपकी पेमेंट की सारी जानकारी कंप्यूटर नेटवर्क्स पर भेजता है तो पहले आपकी पेमेंट की जानकारी को बहुत एडवांस्ड तरीकों से encrypt करता है फिर कंप्यूटर नेटवर्क्स पर भेजता है| इस तरह कोई भी आपकी पेमेंट से संबंधित जानकारी को नहीं पढ़ सकता । इसके अलावा और भी बहुत से उन्नत और विकसित (Advanced) तरीकों से पेपल आपकी पेमेंट को सुरक्षित रखता है|

दोस्तों भारत में लोग अगर पेपल में अपना अकाउंट बनाते हैं तो उनके लिए पेपल की कुछ सर्विसिस को उपयोग करने में प्रतिबंध है| अगली पोस्टों में देखेंगे की "भारतीय पेपल अकाउंट" पेपल की कौन सी सर्विसेज का उपयोग नहीं कर सकते| इसके अलावा पेपल के बारे में और भी बहुत सी जानकारियाँ लेंगे| 

1 Review:

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें