Contact us

What is computer processor and CPU

कंप्यूटर प्रोसेसर (CPU) क्या है


प्रोसेसर कंप्यूटर में मौजूद ऐसा इलेक्ट्रॉनिक सर्किट्री (Electronic Circuitry) होता है जो कि कम्प्यूटर की मैमोरी में मौजूद प्रोग्राम्स की इंस्ट्रक्शंस को प्रोसेस करता है और कंप्यूटर के साथ लगे हार्डवेयर डिवाइसेस को कण्ट्रोल करता है| सरल शब्दों में कहें तो प्रोसेसर एक ऐसा सिस्टम है जो कि इंस्ट्रक्शंस को प्रोसेस करता है|  प्रोसेसर के चार मुख्य कार्य होते हैं:-
1) प्राइमरी मेमोरी में से इंस्ट्रक्शंस को लाना|
2) इंस्ट्रक्शंस को समझना व डिकोड (Decode) करना| 
3) इंस्ट्रक्शंस को चलाना  व execute करना| 
4) इंस्ट्रक्शंस को एक्सेक्यूट करने के बाद रिजल्ट वापस देना|            

प्रोसेसर के मुख्य तीन अंग होते हैं:- 1) अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट (Airthmetic Logical Unit ALU )
2) कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit CU)  और 3) रजिस्टर (Register)

1) अर्थमेटिक लॉजिकल यूनिट (ALU) - यह यूनिट इंस्ट्रक्शंस में मौजूद ओपेरंडस (Operands) पर गणितीय और लॉजिकल ऑपरेशन करता है|  

2) रजिस्टर - रजिस्टर प्रोसेसर में मौजूद मेमोरी होती है| यह मेमोरी प्राइमरी मेमोरी के मुकाबले बहुत कम डाटा स्टोर करने की क्षमता रखती  है| इस मेमोरी में अस्थायी समय के लिए इंस्ट्रक्शंस और इंस्ट्रक्शंस में मौजूद ओपेरंडस स्टोर होते हैं| जब ALU यूनिट इंस्ट्रक्शंस को प्रोसेस करता है तब वे रजिस्टर्स में से ही इंस्ट्रक्शंस और इंस्ट्रक्शंस के ऑपेरंडस को उठाता है| इंस्ट्रक्शंस एक्सेक्यूट होने के बाद जो भी रिजल्ट आता है वे भी रजिस्टर्स में ही जाकर स्टोर होता है|   

3) कण्ट्रोल यूनिट - कंट्रोल यूनिट प्रोसेसर में चलने वाले सभी ऑपरेशन्स को नियंत्रित करती है| कंट्रोल यूनिट इनपुट आउटपुट डिवाइसिस को भी नियंत्रित करती है| कण्ट्रोल यूनिट प्रोसेसर के अंदर डाटा के प्रवाह को नियंत्रित करती है साथ ही प्रोसेसर के बाहर जब दूसरे डिवाइसिस को डाटा भेजा जाता है तो यह भी कण्ट्रोल यूनिट के नियंत्रण में रहता है कि प्रोसेसर से डाटा किस डिवाइस को व कैसे भेजा जाएगा व आएगा| डाटा का परवाह दोनों तरफ से हो सकता है प्रोसेसर से IO डिवाइस व IO डिवाइस से प्रोसेसर तक| दोनों तरफ के परवाह को कण्ट्रोल यूनिट ही नियंत्रित करती है| कण्ट्रोल यूनिट नियंत्रण का कार्य टाइमिंग और कण्ट्रोल सिंग्नल्स के द्वारा करती है|        

0 Reviews:

Post a Comment

यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें