SEO क्या है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन | How To increase Website rank in seo in hindi | वेबसाइट का रैंक कैसे बढ़ायें
SEO (Search Engine Optimization) एक ऐसी प्रैक्टिस है जिसके जरिये वेबसाइट की गुणवत्ता को बढ़ाया जाता है ताकि सर्च इंजन के परिणामों में वेबसाइट ऊपरी श्रेणी में रहे| सर्च इंजन अपने परिणामों में उन्ही वेबसाइटों को सबसे पहले दिखाता है जिनकी गुणवत्ता व seo अच्छा होता है|
नोट :- जब यूजर किसी भी सर्च इंजन में शब्दों को टाइप करके उन शब्दों से संबंधित सूचना वा इनफार्मेशन को इंटरनेट में खोजता है तब सर्च इंजन इन शब्दों से संबंधित वेबसाइटों की लिस्ट यूजर को देखा देता है इसी लिस्ट को सर्च इंजन के परिणाम वा अंग्रेजी में Search Results कहते हैं|
SEO के जरिये वेबसाइटों के कंटेंट और इसके स्ट्रक्चर को इस तरह बनाया व इसमें ऐसा बदलाव किया जाता है जिससे कि सर्च इंजन वेबसाइट में मौजूद इनफार्मेशन को आसानी से समझ सके तथा यूजर को वेबसाइट में मौजूद इनफार्मेशन आसानी से दिखा सके| सर्च इंजन किसी वेबसाईट के कंटेंट को जितनी अधिक आसानी से समझेगा उतना ही अधिक वेबसाइट के ऊपर आने की संभावना होती जाती है| हालांकि ऐसा कोई तरीका नहीं है जो 100 प्रतिशत इस बात की गारंटी देता हो कि वेबसाइट हमेशा सर्च इंजन के रिजल्ट्स में सबसे ऊपर दिखाई दे| लेकिन कुछ ऐसी बेस्ट प्रैक्टिसेज व तरीके हैं जिनका उपयोग करके वेबसाइट की गुणवत्ता को सर्च इंजन के लिए अच्छा व बेहतर बनाया जा सके ताकि सर्च इंजन वेबसाइट के कंटेंट को आसानी से समझ सके व सर्च रिजल्ट्स में वेबसाइट को बेहतर रैंक दे सके|
0 Reviews:
Post a Comment
यह पोस्ट आपको किसी लगी इसके बारे में लिखें